सप्त दिवसीय विश्व विकलांग दिवस महोत्सव का शुभारम्भ


चित्रकूट। जगद्गुरु रामभद्राचार्य विकलांग विश्वविद्यालय मे आयोजित  '' सप्त दिवसीय विश्व विकलांग दिवस महोत्सव  '' के अवसर पर  बालिका क्रिकेट टीम की खिलाडियों से परिचय प्राप्त करते हुए  मा0 कुलपति प्रो0 योगेश चंद दुबे , मा0 वित्त अधिकारी श्री रमापति मिश्र , डीन डा0 महेंद्र कुमार उपा0 , विकलांग दिवस संयोजक डा0 विनोद कुमार मिश्र , क्रीड़ा प्रभारी श्री राममिलन , बालिका क्रिकेट  टीम की संयोजक डा0 पूनम पांडेय , डा अमिता त्रिपाठी , डा0  प्रमिला मिश्रा , डा0 तृप्ति रस्तोगी ,विश्वविद्यालय के सूचना एवं जनसंपर्क अधिकारी श्री एस0 पी0 मिश्र सहित छात्र , छात्राएं मौजूद रहे ।  साभार , सूचना जनसंपर्क अधिकारी

1 Comments

Previous Post Next Post