डी.एल.एड् (बी टी सी) प्रशिक्षुओं ने किया वृक्षारोपण


रिपोर्टर- बाल गोविन्द वर्मा।सिरौलीगौसपुर, बाराबंकी।
तहसील क्षेत्र सिरौलीगौसपुर के क़स्बा टिकैटनगर के दुल्हदेपुर स्थित जे०बी०एस०स्नातकोत्तर महाविद्यालय में बी टी सी/डी एल एड प्रशिक्षुओं द्वारा विभागाध्यक्ष श्री नीरज वर्मा के दिशा निर्देशन में वृक्षारोपण किया गया।

शिक्षा है अनमोल रतन, पढ़ने का सब करो जतन।शिक्षा ही मनुष्य के आचरण को महान बनाती है। एक स्वस्थ व सभ्य समाज का निर्माण बिना शिक्षा के संभव नही है। शिक्षा ही मनुष्य का आभूषण है। बिना शिक्षा के मनुष्य पशुओं के समान है। हम सभी को समाज के प्रति अपनी अपनी जिम्मेदारियों को समझना चाहिए।

       उक्त बातें विभागाध्यक्ष नीरज वर्मा ने वृक्षारोपण करने वाले प्रशिक्षुओं को बतायीं। उन्होंने कहा कि वृक्षों से हम सबको प्राण दायिनी ऑक्सीजन गैस मिलती है। इन्हीं पेड़ों के द्वारा हमारा वातावरण स्वस्थ व स्वच्छ रहता है। हम सभी को अपने वातावरण को सुरक्षित रखने के लिए वृक्षारोपण करते रहना चाहिए। इस अवसर पर संस्थान के प्रबंधक अंगद सिंह ने बच्चों को तमाम जानकारियां दी। उन्होंने उन्हें एक शिक्षक के रूप में राष्ट्र निर्माण हेतु सहयोग देने के लिए अग्रिम शुभकामनाएं भी दीं।

इस मौक़े पर जेपी दादा, अजय कुमार मिश्र, मनोज तिवारी, प्रीती शुक्ला, वीरेंद्र यादव, रूपम, अभिलाषा, निशा, आशुतोष, सौरभ यादव, अजीजुर्रहमान, शुऐब आदि प्राध्यापक व प्राध्यापिकाएँ मौजूद रहे।

Post a Comment

Previous Post Next Post