ज्ञानपुर/भदोही। निकाय चुनाव को लेकर जनपद समेत पूरे सूबे में आचार संहिता प्रभावी है। सोशल मीडिया पर आपत्तिजनक, लुभावने वादे व शांति व्यवस्था में खलल पैदा करने वाले पोस्ट करना अब प्रत्याशियों व उनके समर्थकों को महंगा पड़ेगा। अपर निर्वाचन आयुक्त वेद प्रकाश वर्मा ने जिलाधिकारी व पुलिस अधीक्षक को पत्र भेजकर सोशल प्लेटफार्मों पर नजर रखने के लिए मीडिया सेल निर्माण करने का निर्देश दिया है। हिदायत दी है कि ऐसे लोगों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाए।
अपर निर्वाचन आयुक्त वेद प्रकाश वर्मा ने डीएम व एसपी को जारी पत्र में कहा है कि सोशल प्लेटफार्मों फेसबुक, वाट्सअप, इंस्ट्राग्राम पर आपत्तिजनक पोस्ट, लुभावने वाले करने के साथ ही सामाजिक ताना बाना बिगाड़ने का प्रयास कुछ असामाजिक तत्वों द्वारा निकाय चुनाव में राजनीतिक लाभ के लिए किया जा सकता है। ऐसे में विशेष सतर्कता बेहद जरुरी है। एसएमएस, सोशल मीडिया पर कटेंट एसएमएस, फोटो, वीडियो, आडियो क्लिप व मैसेज पर निगाह रखने को कहा। उन्होंने जिले में मीडिया सेल का निर्माण कर विशेषज्ञों से ऐसे लोगों पर न सिर्फ नजर रखने का फरमान जारी किया, बल्कि पकड़े जाने पर सबंधित के खिलाफ कठोर कार्रवाई करने का निर्देश दिया है।
संचार क्रांति के इस युग में सोशल प्लेटफार्म प्रचार-प्रसार का सशक्त माध्यम बने हुए हैं। निकाय चुनाव में भाग्य आजमा रहे प्रत्याशियों व उनके समर्थकों द्वारा मतदाताओं के सामने दंडवत करने के साथ ही मैसेज, फोटो, वीडियो अपलोड कर खुद को बेहतर व विकास पुरुष बताने का काम किया जा रहा है। कुछ असामाजिक तत्व चुनावी लाभ के लिए सोशल प्लेटफामार्ें का दुरुपयोग कर सकते हैं। ऐसे में विशेष सतर्कता जरुरी है। इस बाबत पुलिस अधीक्षक सचिंद्र पटेल का कहना है कि गलत पोस्ट व मैसेज करने पर संबंधित को बख्शा नहीं जाएगा।
