कोरांव में सौर ऊर्जा लैंप पाकर पात्रों के खिले चेहरे


इलाहाबाद।कोरांव। उत्तर प्रदेश राज्य ग्रामीण आजीविका मिशन नवीन एवं नवीनीकरण ऊर्जा विभाग भारत सरकार तथा आईआईटी मुंबई के संयुक्त प्रयास से विकासखंड कोरांव के उड़ान आजीविका महिला संकुल स्तरीय संघ के समूह के सदस्य द्वारा बनाया गया सोलर लैंप  70 लाख सौर ऊर्जा लैंप वितरण योजना के तहत आज प्राथमिक विद्यालय पवारी मैं बच्चों को  ब्लाक प्रमुख श्री राम अवध कुशवाहा द्वारा  वितरित किया गया बताते चलें कि विकासखंड कोरांव में कुल 57 हजार लैंप वितरण का लक्ष्य रखा गया है जिसको बनाने तथा वितरण करने की जिम्मेदारी समूह के सदस्य को दी गई है जो कि मान्यता प्राप्त विद्यालय में ही दिया जाएगा लैंप बनाने व वितरण  के लिये कोरांव विकासखंड में दो असेंबलिंग सेंटर चल रहे हैं इसमें लगभग 50 महिलाओं द्वारा सोलर लैंप का निर्माण एवं वितरण का कार्य किया जा रहा है।
इस योजना से जहां क्षेत्र के बच्चों को स्वास्थ्य प्रकाश मिलेगा क्षेत्र की गरीब महिलाओं को एक अच्छा सा रोजगार का अवसर मिल रहा है कार्यक्रम के दौरान राम अवध कुशवाहा जी व मिशन प्रबंधक अंकिता जी ने बच्चों को सोलर स्टडी लैम्प की उपयोगिता तथा रखरखाव के विषय में जानकारी प्रदान की कार्यक्रम का संचालन विपिन मिश्रा ने किया कार्यक्रम में 100 बच्चों बच्चियों को लैंप का वितरण किया गया प्रमुख रुप से सोमनाथ पटेल प्रदीप महतो रत्नेश गुप्त सेंटर इंचार्ज सोनम पाण्डेय विद्यालय के प्रधानाध्यापक काले सिंह अनिल मिश्रा राजेश कमला रेखा देवी  विनोद कुमार गुलफान खान आदि मौजूद रहें।

Post a Comment

Previous Post Next Post