सानू सिंह चौहान कवरेज इंडिया।
शाहजहांपुर(पुवायां)। सत्ता पक्ष का गलत इस्तेमाल करते हुए करोड़पति लोगों पर चंद रुपए लूटे जाने का आरोप लगा कर पुवायां थाना में मुकदमा दर्ज कराया गया है। वहीं नगर में किस मुकदमे को फर्जी बताया जाने की चर्चा आम है और पुलिस पर लोग उंगली उठा रहे हैं। कस्बा पुवायां के गांधीनगर निवासी रितेश गुप्ता ने तहरीर देकर बताया कि बीती रात वह निगोही रोड से वापस अपने घर जा रहा था। इसी दौरान चेयरमैन प्रत्याशी संजय गुप्ता, विनायक अग्रवाल, नौशाद खां, गुंजन बाथम, विशाल शुक्ला ने उसे रोक लिया और गाली गलौज कर मारपीट करते हुए 2400 रुपये व मोबाइल छीन लिए। तहरीर के आधार पर पुलिस ने बिना किसी जांच और पड़ताल के रिपोर्ट दर्ज कर ली।
अब पुलिस की कार्यशैली पर सवाल उठना भी लाजमी है। इस संबंध में विनायक अग्रवाल ने बताया कि उनके खिलाफ दर्ज मुकदमा फर्जी है। सत्ता के दबाव में पुलिस ने झूठा मुकदमा दर्ज किया है। उन्होंने कहा कि चुनाव के दौरान सत्ता पक्ष के लोगो ने उनके साथ मारपीट की थी इस मामले में समझौता का दबाव बनाने के लिए ही ये झूठा मुकदमा दर्ज किया गया है। उन्होंने कहा यदि पुलिस घटना स्थल पर उनके फोन की लोकेशन चेक करे तो सच सामने आ जायेगा।
