मतगणना की तैयारियां तेज, प्रत्याशियों की बढ़ी धुकधुकी


ज्ञानपुर। निकाय चुनाव की मतगणना एक दिसम्बर को सुबह आठ बजे से होगी। नगर पालिका परिषद भदोही, नगर पंचायत सुरियावां व नई बाजार की मतगणना श्री इन्द्र बहादुर सिंह नेशनल इंटर कॉलेज भदोही, नगर पालिका परिषद गोपीगंज व नगर पंचायत ज्ञानपुर की मतगणना विभूति नारायण राजकीय इंटर कॉलेज ज्ञानपुर और खमरिया व घोसिया नगर पंचायतों की मतगणना औराई तहसील भवन में होगी।

जिला निर्वाचन अधिकारी/जिलाधिकारी विशाख जी ने बताया कि मतगणना कार्य को सुचारु रूप से सम्पन्न कराए जाने के लिए जिला पंचायत राज अधिकारी/प्रभारी अधिकारी वीडियोग्राफी द्वारा प्रत्येक गणना टेबुल पर वीडियो कैमरा लगाया जाएगा। वीडियोग्राफर की ड्यूटी चार-चार घंटे तक रहेगी। वीडियोग्राफर का प्रशिक्षण प्रभारी अधिकारी (वीडियोग्राफी) द्वारा कराया जाएगा। उपजिलाधिकारी व अधिशासी अधिकारी द्वारा अपने क्षेत्रों में रिटर्निंग अधिकारी के साथ मिलकर निकायवार चक्रवार/वार्डवार और मतदान स्थलवार कार्ययोजना बनेगी, जिसके आधार पर मतगणना कार्य सम्पन्न होगा।

जिला निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि प्रत्येक रिटर्निंग अधिकारी मतगणना कार्य में सहयोग के लिए अपने विभाग के लेखा संवर्ग के दो कर्मचारी अपने साथ रखेंगे। इसकी सूचना निर्वाचन कार्यालय को उपलब्ध कराएंगे। उन्होंने बताया कि सभी रिटर्निंग अधिकारियों द्वारा प्रत्याशियों के एक मतगणना अभिकर्ता की नियुक्ति की जाएगी। प्रत्याशी स्वयं मतगणना अभिकर्ता हो सकते हैं या उम्मीदवार द्वारा नामित एक व्यक्ति मतगणना अभिकर्ता नियुक्ति की जाएगी।

जिला निर्वाचन अधिकारी ने कहा कि सभी मतगणना केन्द्रों पर उन्हीं एजेंटों को भीतर जाने दिया जाएगा, जिनका फोटोयुक्त पहचान पत्र केन्द्र पर तैनात पुलिस अधिकारी के पास उपलब्ध रहेगा। नियुक्त किए गए सभी अभिकर्ताओं की एक प्रति सम्बंधित एसडीएम द्वारा 30 नवम्बर को पुलिस अधीक्षक को उपलब्ध कराया जाएगा। मतगणना केन्द्रों पर तैनात किए गए वरिष्ठ अधिकारी सुचारु रूप से मतगणना सम्पन्न कराने के लिए उत्तरदायी होंगे। रिटर्निंग अधिकारी द्वारा तैयार किए गए मतगणना परिणाम का परीक्षण करने के बाद निर्वाचन परिणाम घोषित करेंगे। परिणाम के लिए रिटर्निंग अधिकारी पूरी तरह व्यक्तिगत रूप से जिम्मेदार होंगे। 

Post a Comment

Previous Post Next Post