विपुल पाण्डेय।
भदोही। कालीन नगरी भदोही के दो नगर पालिकाओं और पांच नगर पंचायतों समेत कुल सात नगरों में अध्यक्ष और सभासद पद के लिए वोट डाले जा रहे है। डीएम विशाख जी और एसपी सचीन्द्र पटेल बूथों पर चक्रमण कर रहे हैं। सुरि यावां के बूथ संख्या 14 और 15 पर सौ वर्षीय वृद्धा ने भी मतदान किया।
नगर निकाय सामान्य निवार्चन को निष्पक्ष और शान्तिपूर्ण वातावरण में सम्पन्न कराने के लिए जिला निर्वाचन अधिकारी विशाख जी और एसपी सचीन्द्र पटेल ने आयोग की मंशा को अमली जामा पहनाने के बाद ऱविवार को बूथों पर चक्रमण करते नजर आए। सभी सात नगरों भदोही, गोपीगंज, सुरियावां, खमरिया, घोसिया, नई बाजार और ग्यानपुर में मतदान शांतिपूर्ण चलता रहा।
इस निकाय चुनाव में सभी सात नगरों के कुल 1,70,733 मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे। वोटिंग के लिए 89 मतदान केंद्र पर 244 मतदेय स्थल बनाए गए हैं। सुरियावां नगर के बूथ संख्या 14-15 पर सौ वर्षीय वृद्धा ने मतदान किया।डीएम विशाख जी और एसपी सचीन्द्र पटेल ने गोपीगंज के कई बूथों पर नजर डाली। नगर निकाय चुनाव को लेकर शुक्रवार और शनिवार को सुरक्षा बल के जवानों ने नगर में फ्लैग मार्च किया था। अराजक तत्वों को सचेत करने के साथ ही आमजनों में सुरक्षा की भावना जगाने का प्रयास किया था।
जिले के नगर पालिका परिषद क्षेत्र गोपीगंज में रविवार के मतदान के दौरान पार्टी का झंडा लहराते मिले एक कार्यकर्ता को पुलिस ने हिरासत में ले लिया, जबकि एक बूथ पर डुप्लीकेट आधार पर वोट डालने पहुंचा एक वोटर भी हाथ लग गया।कालीन नगरी में डोन कैमरे से बूथों की निगरानी हो रही है। डीएम और एसपी के अलावा आला अफसरों की टीम नगरों में चक्रमण कर रही है। इस क्रम में अधिकारियों ने गोपीगंज नगर पालिका परिषद क्षेत्र में रविवार को सड़क पर झंडा लहराते हुए मिले भाजपा कार्यकर्ता अभिनव पांडेय को हिरासत में ले लिया।दूसरी तरफ गोपीगंज नगर के एक बूथ पर डुप्लीकेट आधार पर वोट डालने पहुंचे नूर आलम नामक युवक को हिरासत में ले लिया। उधर, नगर पंचायत खमरिया व घोसिया में मामूली झड़प के साथ शांतिपूर्ण ढंग से मतदान चल रहा है। घोसिया में एक बूथ पर कम रोशनी की वजह से सुरुआत में मतदान धीमा रहा लेकिन बाद में अधिकारियों ने प्रकाश की व्यवस्था की ।

