सानू सिंह चौहान कवरेज इंडिया।
शाहजहांपुर। जिला निर्वाचन अधिकारी/जिलाधिकारी ने पुलिस अधीक्षक एवं पूरे काफिले के साथ प्रातः से ही निकलकर नगर निकाय सामान्य निर्वाचन-2017 को मतदान निष्पक्ष निडर एवं शान्तिपूर्ण सम्पन्न कराने हेतु शहर शाहजहाँपुर के अनेक मतदान बूथों का निरीक्षण किया। उन्होंने कहा कि आज शहर में 53.05 और पूरे जनपद शाहजहाँपुर के दस नगर निकायों का मतदाताओं ने कुल 59.02 प्रतिशत अपने मतों का प्रयोग किया। इस अवसर पर जिला निर्वाचन अधिकारी /जिलाधिकारी ने मतदान बूथों का निरीक्षण करने के दौरान मतदान कार्मिकों व पीठासीन अधिकारियों को निर्देश दिये कि मतदाताओं को सही पहचान कर वोटिंग कराये तथा बूथ के अन्दर मतदाता के अलावा दूसरा व्यक्ति बूथ के अन्दर न प्रवेश करें और मतदाताओं को एक-एक करके ही अन्दर आने दें और तेजी के साथ मतदान कार्य करायें। जिससे ज्यादा भीड़ इकट्ठी न हो पाये। उन्होंने जिस मतदेय केन्द्र्र पर ज्यादा भीड़ होने पर अतिरिक्त मतदान कार्मिकों को लगाने के लिए अपर जिला मजिस्ट्रेट को निर्देश दिये। उन्होंने एजेन्टों को चेक करते हुए उनके नाम के फार्म को भी देखा। उन्होंने एजेन्टों को निर्देश दिये कि अपने पहचान पत्र को लगाकर रखे और मतदेय केन्द्र के अन्दर प्रवेश न करें। एक साइट से खड़े होकर अपनी ड्यूटी देते रहें। उन्होंने निरीक्षण के दौरान प्रत्याशियों के लगे बस्ते 200 मीटर की परिधि से बाहर बस्ता रखा जाये, बस्ते पर मात्र 2 कुर्सी 2 व्यक्तियों को ही बैठाया जाये तथा कोई भी बैनर न लगाने के निर्देश दिये। निरीक्षण के दौरान जिस मतदेय केन्द्र पर ज्यादा मतदाताओं की भीड़ होने पर ड्रोन कैमरे भी लगवाये। इस अवसर पर जिला निर्वाचन अधिकारी एवं पुलिस अधीक्षक ने गाँधी फैज-ए-आम डिग्री कालेज (जी.एफ.कालेज) में जमा होने वाली मतपेटिकाओं के स्थलों का निरीक्षण किया।
