शाहजहांपुर कटरा निकाय चुनाव में ड्रोन कैमरे की नजर में मतदाताओं ने61%वोट डाले


सानू सिंह चौहान कवरेज इंडिया।
मीरानपुर कटरा स्थानीय निकाय चुनाव में ड्रोन कैमरे की नजर में मतदाताओं ने61%प्रतिशत वोट डाले।
शहजहाँपुर//मीरानपुर कटरा शांतिपूर्ण चले मतदान में पुलिस बरेली जोन के आईजी एस के भगत ने आकर आकस्मिक निरीक्षण किया और थाना अध्यक्ष धनन्जय सिंह को निष्पक्ष शांतिपूर्ण पारदर्शी मतदान कराने के सख्त निर्देश दिए इस दौरान पुलिस ने आधा दर्जन से अधिक मतदान के दौरान गड़बड़ी करने वालों को पकड़कर हिरासत में ले लिया ।
मतदान केंद्रों पर चौकसी बरतते हुए अतिरिक्त मजिस्ट्रेट पूजा यादव ने मतदाताओं के पास उपलब्ध मोबाइल सेट बरामद कर लिए और पुलिस को देकर जमा करा दिए मतदान खत्म होने के बाद मोबाइल वापस किए गए इस दौरान नगर पंचायत के अधिक अधिशासी अधिकारी मधुसूदन जायसवाल अतिरिक्त मजिस्ट्रेट पूजा यादव का थाना अध्यक्ष धनंजय सिंह सहित बरेली आईजी एस के भगत ने शाम 5:00 बजे तक शांतिपूर्ण निष्पक्ष मतदान संपन्न कराया।मतदान के दौरान महिला प्रत्याशियों के कारण महिलाओं में मतदान के प्रति उत्साह ज्यादा शाम तक मतदान में महिलाओं ने बढ़ चढ़कर भाग लिया।

Post a Comment

Previous Post Next Post