इलाहाबाद। पीडब्लूडी के अधिकारियों और ठेकेदारो को नही है डर उत्तर प्रदेश सरकार का।थरवई क्षेत्र से होकर गुजरने वाली सड़कें जिसकी लम्बाई 15 किलोमीटर लम्बी है। यह सड़क फाफामऊ,थरवई,गारापुर,रामनगर, सहसो, जैसी बडी़ बाजारो को जोड़ती है। और सड़क काफी दिनो से जर्जर होकर और गड्ढे मे बदल गई थी।
काफी दिनो से इस सड़क पर आने जाने मे लोगो को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा था। काफी प्रयास के बाद जब उत्तर प्रदेश की सरकार ने इस सड़क का निर्माण करना चालू किया तो इस सड़क को बनाने मे पीडब्लूडी और ठेकेदार की मिली भगत से सड़क को सही मानक से नही बनाया जा रहा है। क्यों
कि दो दिन बनाई जा रही सड़के जर्जर हो कर फटने लगी है।अगर बीना मानक के सड़कें बन गई तो कुछ माह मे ही सड़कें जर्जर हो कर उखड़ जायेगी। और सड़कों पर बडे़ बडे़ गड्ढे हो जायेंगे।इस सड़क के सही निर्माण ना होने से थरवई की जनता काफी आक्रोश मे है।अगर पीडब्लूडी के अधिकारी एंव ठेकेदार ना चेते तो थरवई की जनता रोड पर आने के लिये बाध्य होगी।


