![]() |
| इलाहाबाद हाईकोर्ट |
कवरेज इण्डिया न्यूज डेस्क इलाहाबाद।
इलाहाबाद। इलाहाबाद हाईकोर्ट बार एसोसिएशन कार्यकारिणी चुनाव में 28 पदों के लिए 171 उम्मीदवारों ने नामांकन पर्चा भरा, हालांकि कुल 327 नामांकन पत्र खरीदे गए थे। वहीं 30 नवम्बर को नाम वापसी, 1 दिसम्बर को सत्यापन तथा 4 दिसम्बर को प्रत्याशियों की सूची का प्रकाशन और 14 दिसम्बर को मतदान होगा।
27 से 29 नवम्बर तक चले नामांकन में अध्यक्ष पद हेतु 6, वरिष्ठ उपाध्यक्ष 6, उपाध्यक्ष के 5 पदों पर 42, महासचिव पर 9, संयुक्त सचिव प्रशासन पद पर 12, संयुक्त सचिव पुस्तकालय के लिए 7, संयुक्त सचिव प्रेस पद पर 12, संयुक्त सचिव महिला के लिए 3, कोषाध्यक्ष पद पर 4 और कार्यकारिणी के 15 सदस्यों के लिए 70 प्रत्याशियों ने नामांकन फार्म भरा।
चुनाव अधिकारी सुरेश चन्द्र द्विवेदी ने बताया कि मुख्य चुनाव अधिकारी डीपी सिंह व अन्तरिम कमेटी के सदस्य सतीश त्रिवेदी की देखरेख में शांतिपूर्ण ढंग से नामांकन सम्पन्न हुआ। चुनाव अधिकारी ने सभी प्रत्याशियों से कोर्ट परिसर में प्रचार सामग्री, स्टिकर, पोस्टर आदि न लगाने की अपील की और कहा है कि प्रत्याशी ऐसा आचरण न करें, जिससे न्यायिक कार्य में व्यवधान उत्पन्न हो।
उन्होंने कहा है कि चुनाव प्रक्रिया शुरू हो चुकी है और आचार संहिता लागू हो गयी है। प्रत्याशियों से अपेक्षा की गयी है कि न्यायालय परिसर के बाद गेट संख्या 5 से अम्बेडकर चैराहे तक चुनाव सामग्री न लगाये। जिनके पोस्टर बैनर होर्डिंग लगी हैं, वे उसे अविलम्ब हटा लें अन्यथा वीडियो रिकार्डिंग कराकर पूर्णपीठ के समक्ष पेश किया जायेगा। हालांकि 30 नवम्बर को घनश्याम दूबे की जनहित याचिका की सुनवाई के लिए न्यायमूर्ति तरूण अग्रवाल, न्यायमूर्ति दिलीप गुप्ता तथा न्यायमूर्ति कृष्ण मुरारी की पूर्णपीठ कर रही है।
