कवरेज इण्डिया न्यूज डेस्क। टू-व्हीलर निर्माता कंपनियां रोजाना नए-नए फीचर्स के साथ बाइक्स ला रही है। बाइक लवर के लिए काफी रेंज देखी जा रही है। हाल ही में फेमस कंपनी बीएमडब्ल्यू ने दो नई बाइक्स लॉन्च की है। इनमें एक बीएमडब्ल्यू के 1600 बी और दूसरी आर नाइन टी रेसर है जो कि आर नाइन टी स्ट्रीट का वर्जन माना जा रहा है।
BMW K 1600 B-
इसमें 1649 सीसी का 6 सिलिंडर इंजन दिया है जो 6 स्पीड गियरबॉक्स से लैस है। इसमें 160 हॉर्सपावर का इंजन है जो 175 न्यूटन मीटर का मैक्सिमम टॉर्क जनरेट करता है। इस बाइक के ट्रांसमिशन सिस्टम में क्विकशिफ्टर के साथ ही रिवर्स गियर भी दिया गया है।
BMW R nineT racer
इस बाइक में 1170सीसी का एयर कूल्ड ट्विन सिलिंडर इंजन दिया गया है और इसे 6 स्पीड ट्रांसमिशन सिस्टम से लैस किया गया है। यह इंजन अधिकतम 110 हॉर्सपावर की ताकत और 116 न्यूटन मीटर का टॉर्क जनरेट करता है।
इस मोटरसाइकल में रेट्रो काउल और कन्वेंशनल अपफ्रंट फॉक्र्स दिए गए हैं। इंडियन प्रीमियम बाइक मार्केट में इसका मुकाबला ट्रायम्फ थ्रक्सटन आर से होना है।
कीमत- बीएमडब्ल्यू की के 1600 बी की भारत में कीमत 29 लाख रुपए एक्स शोरूम होगी। वहीं आर नाइन टी रेसर की 17.30 लाख रुपए मानी जा रही है।
बीएमडब्ल्यू ने हाल ही कोच्चि और चेन्नै में नई डीलरशिप्स खोली हैं और कंपनी अन्य आउटलेट्स के साथ भी भारत में विस्तार करने की योजना के साथ आगे बढ़ रही है। बीएमडब्लू की एक अन्य बाइक, जी 310 आर की लॉन्चिंग का भी इंतजार है और इसे कंपनी अगले साल लॉन्च कर सकती है।
Tags:
business

