आखिर यह कहां पर लिखा कि, कश्मीर पाकिस्तान का


 मुजफ्फराबाद. जम्मू कश्मीर के मुजफ्फराबाद में पाक अधिकृत कश्मीर में पाक द्वारा किए जाने वाले अत्याचारों के विरूद्ध लड़ने वाले नेताओं में से एक तौकीर गिलानी ने, पाक की आलोचना करते हुए बोला कि, आखिर यह कहां पर लिखा गया है कि, कश्मीर पाक का है, इस तरह की कोई भी सहमति नहीं बनी है. यह तो एक तरह का दुष्प्रचार है जो कि, मुस्लिम सम्मेलनों में प्रचारित किया जाता है.

हालात ये है कि, पीओके में हमारे वाॅश रूम्स के डोर्स पर तक लिख दिया गया है कश्मीर बनेगा – पाकिस्तान, जिहादियों ने मुक्ति मोर्चा के 650 से भी अधिक लोगों की मर्डर कर दी. साथ ही तथाकथित स्वतंत्रता सेनानियों के मृत बॉडी को पर पाक ने अपने झण्डा को लपेटने के लिए, तीस हजार रूपए का भुगतान किया. पाक लोगों को भडका रहा है.

पाकिस्तान ने अलगाववादी नेता मिरवाइज उमर फारूख व सज्जाद लोन के पिता की मर्डर तक करवाई. उन्होंने पीओके में पाक द्वारा किए जाने वाले अत्याचारों का उल्लेख भी किया. बताते चलें कि, पाक अधिकृत कश्मीर के वे नेता जो कि, पाक से पीओके को अलग करवाना चाहते हैं या वे चाहते हैं कि पाक इन क्षेत्रों में रहने वालों पर अत्याचार न करे वे यहां पाक द्वारा की जाने वाली कार्रवाईयों की निंदा करते रहे हैं.

उन्होंने हिंदुस्तान के माध्यम से, लंदन में प्रदर्शन कर व अन्य तरह से वैश्विक स्तर पर आवाज उठाई व पाक की निंदा की. इन नेताओं का कहना रहा है कि, पाक पीओके में बसे नागरिकों पर अत्याचार कर रहा है जबकि, वह यहां पर आतंकवादी गतिविधियों को संचालित करने में बढ़ावा देता आया है. पाक की सेना पर भी यहां अत्याचार किए जाने की बात इन नेताओं द्वारा कही जाती रही है.

Post a Comment

Previous Post Next Post