फर्जी मतदान करते हुए पांच मुस्लिम महिलाएं गिरफ्तार


कवरेज इंडिया के लिए सानू सिंह चौहान की रिपोर्ट
शाहजहाँपुर- दसरे चरण के नगर निकाय चुनाव में वूथ स० 59 ,मोहलला बिजलीपुरा मे हो रहे मतदान केन्द्र स० 59 पर फर्जी आई डी पर पांच महिलाये फर्जी वोट डालते हुये पकडीं गई तथा शरारती तत्वों ने फायर कर फैलाई दहशत जिसकी सूचना मिलते ही प्रशासन ने भारी

 पुलिस बल तैनात कर दिया फायर की बात पर कोतवााल अशोक पाल ने बताया कि शरारती तत्वों ने पटाखा दगा दिया था घटना स्थल पर एस पी सिटी ए डी एम एफ आर सिटी मजिस्ट्रेट ने मौका मुआइना कर  पुलिस भारी पुलिस बल तैनात कर दिया,शाहजहांपुर तछशिला  पोलिंग बूथ पर फर्जी मतदान पर पहुँची कोत बाली टीम ने 3मुस्लिम महिलाओ को पकड़ा किया गिरप्तार दूसरे id से डाल रही थी बोट।

Post a Comment

Previous Post Next Post