जय चौधरी, हुगली।
हुगली: रविवार की रात्रि से हो रही बारिश से आम जनजीवन पर प्रतिकूल असर पड़ा है। सोमवार को दिनभर तेज हवाओं के साथ रूक-रुककर तेज बारिश होती रही। इससे प्रतिदिन के कार्य को निपटाने में आम-आवाम को परेशानी का सामना करना पड़ा, वहीं विद्यालय जाने वाले छात्र-छात्राएं, शिक्षक-शिक्षिकाएं, सरकारी कर्मी छाता, रेनकोट पहनकर कार्यस्थल पर गए। स्कूल की छुट्टी होने के बाद बच्चे भींगते हुए अपने-अपने घर लौटे। इधर, बारिश की वजह से कई इलाकों में जल जमाव हो गया
बंगाल की खाड़ी मे उठे निम्न चाप की वजह से रविवार की देर रात से तेज हवाओं के साथ रुक रुक कर हो रही तेज बारिश की वजह से जहां आम जनजीवन प्रभावित रहा वहीं जिले के विभिन्न जगहों पर इसका व्यापक प्रभाव देखने को मिला । सोमवार को श्रीरामपुर के सबसे वृहद सरकारी अस्पताल की बिजली घंटो तक गुल रही । वाल्स अस्पताल के बाहर तेज बारिश की वजह से एक भारी भरकम पेड़ टूटकर बिजली के तारों पर गिर पड़ा जिससे अस्पताल में बिजली सेवाएं सम्पूर्ण रूप से बाधित रही । जरनेटर की सहायता से अस्पताल का काम काज का संचालन हुआ घंटो बाद बिजली विभाग के अधिकारियों ने बिजली सेवाएं पुनह बहाल की ।वहीं हावड़ा बर्दमान कॉर्ड लाइन में बलरामबाटी और मिर्जापुर स्टेशन के बीच एक पेड़ टूटकर हाई टेंशन बिजली के तारों पर पेड़ गिर पड़ा जिससे डाउन मेल और लोकल रेल सेवाएं घंटो तक बाधित रही बाद में रेलवे प्रशासन की तरफ से पेड़ को काटकर हटाया तब जाकर रेल सेवाएं बहाल हुई ।
वहीं हावड़ा तारकेश्वर मेन लाइन के बैधवाटी मानव रहित रेल क्रासिंग के पास जीटी रोड पर एक पेड़ टूटकर गिरने की वजह से यातयात सेवाएँ बाधित रही । घंटो बाद यह सेवाएं पुनह बहाल हुई । चुचुड़ा नगर पालिका के 21 नंबर वार्ड में बड़ा बाजार इलाके में एक दो मंजिला प्राचीन इमारत का एक हिसा गिर पीड़ा जिससे इलाके में अफरा तफरी मची रही । उक्त मकान नगरपालिका के चेयरमैन इन कॉउन्सिल गोविन्द दास का है । फिलहाल इस घटना में किसी के हताहत होने की की खबर नही मिली । खबर पाकर नगरपालिका के कर्मचारी मौके पर पहुंचे और ईमारत के खतरनाक हिस्सों को तोड़कर गिरा दिया गया । इसके साथ ही जलजमाव एक गंभीर समस्या बनी । दुकान बाजार पूरी तरह से बंद रहे हर जगह बारिश का पानी जम गया ।
मौसम विभाग की तरफ से अगले 24 घंटों तक तेज हवाओं के साथ बारिश होने की चेतावनी दी गई है
Tags:
state
