राष्ट्रीय हिन्दू वाहिनीं ने की क़स्बा बदोसराय में मुख्य बाज़ार की सफ़ाई


रिपोर्टर- बाल गोविन्द वर्मा। सिरौलीगौसपुर, बाराबंकी।
सोमवार को अपने व्यापारी बन्धुओं के साथ मिलकर "स्वच्छ भारत मिशन" से प्रेरित होकर राष्ट्रीय हिन्दू वाहिनी "मिशन स्वच्छता कार्यक्रम" के तहत कस्बा बदोसरॉय की मुख्य बजार में साफ़ सफाई की। सफाई अभियान की अगुवाई कर रहे राष्ट्रीय हिन्दू वाहिनी के प्रदेश संगठन मंत्री अमित कुमार पाण्डेय ने बताया कि यह लोगों को जागरूक करने का प्रयास मात्र है। संकल्प यात्रा के रूप कस्बो से गॉवों तक अलख जगाने का प्रयास जारी रहेगा। आज कस्बा बदोसरॉय मे सफाई अभियान मे राष्ट्रीय हिन्दू वाहिनी के साथ व्यापरियों ने भी हिस्सा लिया। इस कार्यक्रम में विकास गुप्ता, दिलीप यादव, रिषभ गुप्ता, रामलखन श्रीवास्तव, आलोक कुमार, पवन गुप्ता, अंकित गुप्ता आदि लोग सम्मलित हुये।

Post a Comment

Previous Post Next Post