माता के दरबार में विधायक ने टेका माथा


रिपोर्टर- बाल गोविन्द वर्मा। सिरौलीगौसपुर, बाराबंकी।
दरियाबाद विधानसभा क्षेत्र के हरदिल अजीज़ युवा तेज़ तर्रार विधायक सतीश शर्मा ने ब्लॉक दरियाबाद के अंतर्गत ग्राम न्योली दनापुर स्थित माता काली के मंदिर में पूजा-अर्चना कर प्रसाद चढ़ाया।
         मौके पर उपस्थित ग्रामीणों
ने बताया कि पिछले लगभग 25-30 सालों में यह पहला वाकया है, जब किसी विधायक ने इस मंदिर में आकर खुद प्रसाद चढ़ाया हो। बुजुर्गों ने बताया कि हम सभी बड़े खुश हैं, क्योंकि हमनें कभी नही सोंचा था कि कोई विधायक ऐसा भी होगा जो हमारे गाँव में आकर इस काली मंदिर में स्वयं प्रसाद चढ़ायेगा। प्रसाद चढ़ाने के बाद विधायक ने उपस्थित लोगों का हालचाल पूँछा तथा बुजुर्गों का आशिर्वाद लिया। उन्होंने कहा कि आप सभी ने जिस विश्वास व उम्मीद के साथ मुझको चुनकर विधानसभा भेजा है, मैं कभी भी आप लोगों के उस विश्वास को टूटने नही दूँगा। इस पर उपस्थित लोगों ने सतीश शर्मा जिंदाबाद के नारे लगाए। इस अवसर पर भाजपा के मंडल अध्यक्ष दरियाबाद मुलायम सिंह यादव, महामंत्री शैलेन्द्र वर्मा, पवन वर्मा, सत्येंद्र उर्फ़ छोटू, लवकुश तथा सैकड़ों की संख्या में ग्रामीण उपस्थित रहे।

Post a Comment

Previous Post Next Post