सबलगढ़ । दोपहर साढ़े 12 बजे मारी गोली। पिछले 2 साल से सबलगढ़ में थे पदस्थ। 59 साल आयु पूरी कर चुके हेमंत सिसोदिया के रिटायरमेंट में लगभग 8 महीने शेष बचे थे।
कुछ समय पहले उनका स्थानांतरण सबलगढ़ से डीआईजी ऑफिस मुरैना किया गया था, लेकिन वे इसके विरुद्ध हाईकोर्ट से स्टे ले आये थे। मूलतः गुना से 20 किमी दूर एक गांव के रहने वाले हेमंत सिसोदिया यहाँ अकेले रहते थे। हालांकि कभी कभी उनके परिवार के लोग सबलगढ़ आ जाया करते थे।
हेमंत सिसोदिया द्वारा आत्महत्या किये जाने की वजह का फिलहाल खुलासा नहीं हो सका है। यह भी पता नही चला है कि यह कदम उन्होंने किसी कामकाजी समस्या की वजह से उठाया या फिर व्यक्तिगत अथवा पारिवारिक कारणों से।
आत्महत्या की खबर मिलने के बाद लोकल पुलिस स्टाफ और राजस्व विभाग के अधिकारी मौके पर पहुँच गये हैं। जिला मुख्यालय से एसपी सहित अन्य अधिकारी भी सबलगढ़ की ओर रवाना हो चुके हैं।
Tags:
state
