कवरेज इण्डिया न्यूज डेस्क इलाहाबाद।
इलाहाबाद। आज शासन के आदेश पर उपजिलाधिलारी अर्पित गुप्ता ने शंकरगढ़ नगर में गैर मान्यता प्राप्त स्कूलों पर छापा मारकर किया सीज।
जैसा की मालूम हो की शासन के आदेश पर कई दिनों से इलाहाबाद के यमुनापार इलाके में चल रहे छापेमारी में कई स्कूलों को किया गया सीज उसी कड़ी में आज युवा उपजिलाधिकारी अर्पित गुप्ता ने बड़ी कार्यवाही करते हुए आधा दर्जन से ज्यादा स्कूलों में छापेमारी करते हुए सीज किया शिक्षा माफियाओं में मचा हड़कम्प ।
उपजिलाधिकारी और खंडशिक्षा अधिकारी अनिल सिंह थानाध्यक्ष अमित मिश्रा मय फोर्स के साथ पं, आर,सी, त्रिपाठी जूनियर हाई स्कूल, प्राइम स्कूल, आर, एल,कान्वेंट स्कूल तथा मिनी पैराडाइज स्कूल पर छापा मारा इनके प्रबंधकों ने कोई भी कागजात नही दिखा पाया उपजिलाधिकारी ने कार्यवाही करते हुए सभी आधा दर्जन स्कूलों में ताला लगवाकर सीज किया। जिससे शिक्षा माफियाओं में मचा हड़कम्प।

