रिपोर्टर- बाल गोविन्द वर्मा।सिरौलीगौसपुर, बाराबंकी।
स्वच्छ भारत मिशन को साकार करने हेतु खुले मे शौंच से ग्रामीणो को मुक्त करने हेतु ब्लाक सभागार मे सहायक विकास अधिकारी पंचायत हरिशंकर श्रीवास्तव की अध्यक्षता में मास्टर ट्रेनर शिवानी शुक्ला ने ट्रिगरिंग टीन को प्रशिक्षित किया और हरिशंकर श्रीवास्तव ने टीम की महिला पुरूष सदस्य टीम को ट्रिगरिंग सामग्री देकर 30 अक्टूबर से 3 नवम्बर तक 5 दिवसीय आवासीय प्रशिक्षण हेतु पांच टीमो को लोधपुरवा, छुरिया, मुश्कीपुर, भैंसुरिया तथा गहरेला गांवो में ग्रामीणो को खुले मे शौंच से मुक्त करने हेतु जागरूक करेगी ।
मास्टर ट्रेनर शिवानी शुक्ला के साथ अमरेश पाल, रामराज यादव, प्रीती वर्मा, पूॅजापाल, ज्योती, पूनम, प्रेमनरायन, सरिता यादव, पूॅजा वर्मा, राधा, शालिनी, उमा मिश्रा, प्रमोद कुमार आदि को पांच पांच की टीम बनाकर गांवो मे रूक कर ग्रामीणो को खुले मे शौंच मुक्त हेतु प्रेरित कर गांवो की सर्वेक्षण रिपोर्ट सहायक विकास अधिकारी पंचायत को सौंपी जायेगी। इस कार्य की मॉनिटरिंग इमामुददीन करेंगे।

