आगरा। अगर आप उ•प्र• के निवासी है और आपके घर में बेटी या बहन है और वह स्कूल, कालेज, आफ़िस जा रही है और शाम तक सुरक्षित लौट आ रही है तो ईश्वर को धन्यवाद दीजियेगा।
दरअसल सोशल मीडिया पर पिछले कई दिनों से एक विडियो और कुछ फोटो ग्राफ्स वायरल हो रहे हैं जिसमें एक युवती के साथ सामूहिक बलात्कार की बात कही जा रही है। हम नीचे वायरल हो रही पोस्ट जिसमें ये दावा किया जी रहा है कि आठ दस मुस्लिम लड़कों ने न सिर्फ इस युवती के साथ बलात्कार किया बल्कि मानवता की सारी हदें पार कर गए। हम आप को दिखा रहे हैं-
इस बेटी के साथ दो-चार नही, आठ-दस लोगों ने गैग रेप किया है और इस समय यह कोमा में चली गई है। और ढंग से इसका मेडिकल भी नही कराया जा रहा है गरीब मा-बाप इसके किस कदर परेशान है देखिये।
अगर यही स्थिति रही और असुरक्षा का ऐसा माहौल व्याप्त रहा तो कमजोर और गरीब आदमी इस सरकार में अपनी फूल सी बच्चियों को स्कूल भेजनें की हिम्मत नही कर पायेगें। घटना हो जाने के बाद सरकारी व्यवस्था उस बच्ची और उसके परिवार वालों किस कदर भद्दा मजाक कर रही है इससे अच्छा कोई दूशरा उदादरण नही मिलेगा। न तो उसका सही मेडिकल करवाया जा रहा है और न ही उचित धाराओं में में दोषियों के खिलाफ कार्यवाही की जा रही है।
अगर आपका दिल कमजोर है या आप एक बच्ची के पिता हैं तो कृपया ये विडियो ना देखें, एक माँसूम बच्ची के साथ आगरा में गैंग रेप हुआ है, एक पिता का दर्द देखिए और रोते बिलखते कैसे योगी और मोदी जी को कोस रहा है, और पूछ रहा है कहाँ हैं आप लोग! ये गंदी मीडिया अब यूपी में जंगल राज नहीं बताएगा। घटना आगरा की है।
सबसे बड़ी बात तो यह है कि पीडि़ता और उसका परिवार सरकार से दो करोड़ का मुआवजा नही माँग रहा है कि सरकार के पास बजट नही है वह तो केवल इतना कह रहा है कि साहब जो बच्ची के साथ घटित हुआ है केवल उतना सही सही मेडिकल करवा दो ,उचित धाराओं में दोषियों के खिलाफ कार्यवाही कर दो। लेकिन मौजूदा सरकारी तंत्र इतना भी करने के लिये तैयार नही है। घिन आती है ऐसी व्यवस्था को चलाने वालों पर।
सवाल ये उठता है कि यदि यह घटना सत्य है तो फिर स्थानीय पुलिस इसमें तत्परता क्यों नहीं दिखा रही है। क्या बलात्कारी किसी बड़े घराने या राजनीतिक पार्टी से है? या फिर रसूखदार परिवार से ? क्या सच में बलात्कारी मुस्लिम समुदाय से ही हैं ? यदि हां तो फिर कार्यवाही क्यों नहीं हो रही ? जो भी हो पर विडियो और फोटो मे दिख रही महिला के शरीर पर लगे घावों के देख कर यही प्रतीत होता है कि इस महिला के साथ न सिर्फ अन्याय हुआ है बल्कि मानवता की सारी हदें भी पार की गई हैं।
कवरेज इण्डिया अपने दर्शकों को बताना चाहता है कि ऐसे मामलों में यदि किसी को भी न्याय न मिल रहा हो तो वो हमसे सम्पर्क करे, हम उसकी आवाज उच्चस्थ व सम्बन्धित अधिकारियों तक पहुंचाएंगे।
Tags:
uttar pradesh




