धन-सम्पदा एकत्र करने में व्यर्थ ही जुटा है मानव- प्रमोदानन्द


कवरेज इण्डिया न्यूज डेस्क।
सीतामढ़ी। भदोही जिले के प्रसिद्ध पर्यटन स्थल व प्रमुख धार्मिक स्थल परिक्षेत्र के सोनपुर कटरा में बीते वर्ष की भांति इस वर्ष भी नवयुवकों के सहयोग से श्रीमद्भागवत कथा के भव्य कार्यक्रम का आयोजन प्रगति पर है। मनोहारी कार्यक्रम का शुभारंभ गांव के चहुँओर कलशयात्रा निकालकर किया गया। कथा के प्रथम दिवस उपस्थित भक्तों को कथा का अमृत रसपान कराते हुए काशी पीठाधीश्वर श्री प्रमोदानन्द महाराज ने कहा कि आज मानव जितना धन-सम्पदा एकत्र करने के लिए प्रयत्नशील है यदि उसकी आधी ऊर्जा भी आध्यात्मिक और सेवाभाव के कार्यों में लगाए तो उसका वर्तमान जीवन ही नही अपितु उसका अगला जन्म भी पावन हो जाएगा। भागवत कथा का महात्म्य बतलाते हुए महाराज ने कहा कि कलियुग में भक्ति देवी के पुत्रों ज्ञान और वैराग्य पर जब कलिकाल का दुष्प्रभाव पड़ा तो दोनों रूग्णावस्था रूप धर वृद्ध के समान दिखने लगे। मां भक्ति पुत्रों की यह दशा देखी तो अतिचिन्तित अवस्था में उन्होंने पूर्वस्वरूप में लाने के लिए अनेक प्रयत्न किया किन्तु उन्हें सफलता नही मिली। अंततः नारद जी के निर्देश पर भागवत कथा श्रवण किया जिसके पश्चात वृन्दावन में ज्ञान एवं वैराग्य की स्थिति पुनः वापस हो गई। बता दें कि इस आयोजन में महाराज श्री के भागवत कथा के अलावा काशी से आईं बालविदुषी श्रद्धा रामायणी  भक्तों को रामकथा श्रवण करा रही हैं। जहां इस भक्तिमय अनुष्ठान से क्षेत्र भक्तिरस में सराबोर दिख रहा है, और बीच-बीच में भगवान का लग रहा जयकारा लोगों को आह्लादित कर रहा है। वहीं युवाओं द्वारा किये गए इस धार्मिक आयोजन की क्षेत्रीय लोग बखान भी कर रहे हैं। कथास्थल पर लालू यादव, शिवशंकर पाण्डेय, कमलेश अकेला, शीतला प्रसाद ,संजय यादव समेत सैकड़ों भक्त मौजूद थे।

Post a Comment

Previous Post Next Post