समाजसेवी प्रमोद मिश्र द्वारा हुआ वरिष्ठ नागरिक सम्मान


जंघई से सुभाष मिश्रा की रिपोर्ट।
जंघई। ( जाैनपुर ) स्थानीय जंघई क्षेत्र के ग्राम असवॉ निवासी कमलेश कुमार मिश्र के आवास पर उनके पिता के चाैथे पूण्य तिथि पर मंगलवार काे शाम पॉच बजे से रात्रि दस बजे तक जागरण का कार्य क्रम रखा गया था जिसमें मुख्य रूप संध्या भजन गायक अमर सिंह रघुवंशी,राेहित रूद्र,और वर्षा कश्यप ने भजन कार्यक्रम प्रस्तुत कर के हजाराें की संख्या में उपस्थित ग्रामीणाें का मन माेह लिया ।अमर सिंह रघुवंशी ने तेरा दर ताे दुखियाे का सहारा है, तेरा दर ताे जन्नत का सहारा है, राेहित रूद्र ने बाेल रहा है बम बम काशी और वर्षा कश्यप ने रेलिया बैरी पिया काे लिये जाय रे की गीताे की बरसात में सब के सब झूम उठे । कार्यक्रम के प्रारंभ करते हुये कार्यक्रम के आयोजक भाजपा युवा मोर्चा मुंबई मा. उपाध्यक्ष प्रमाेद कुमार मिश्र ने गॉव के वरिष्ठ नागरिक कमला शंकर मिश्र, देवा शंकर मिश्र, श्री नारायण मिश्र, हरी शंकर मिश्र, सुरेश बहादुर सिंह ,सिद्धिनाथ, राधे श्याम,कृपा शंकर मिश्र, दया नाथ तिवारी, रमाकान्त तिवारी, काे अंगवस्त्रम,रामायण की पुस्तक देकर सम्मानित किया ।बम्बई के उद्दयाेगपति समशेर सिंह ने अतिबिशिष्ट राकेश कुमार शुक्ल, विनाेद कुमार मिश्र, बृज मोहन शुक्ल, डा. प्रदीप सक्सेना, काे अंगवस्त्रम व गणेश जी की मूर्ती देकर सम्मानित किये असवॉ के प्रधान पति सुभाष चन्द्र मिश्र ने उद्दयाेग पति समशेर सिंह काे गणेश जी की मूर्ति देकर सम्मानित किया ।इस कार्यक्रम मे मुख्य रूप से डा० सुरेन्द्र कुमार मिश्र,भाजपा मण्डल अध्यक्ष पवारा चन्द्र मणि तिवारी, बृजेश, दिनेश मिश्र, शिवप्रकाश, ड्ब्लू, गाैरव,राहुल ,ध्रुव,अंकित आदि लाेग उपस्थित थे ।

Post a Comment

Previous Post Next Post