इलाहाबाद : रविवार सुबह लगभग 10:30 पर हनुमानगंज से सटे जुनेदपुर गांव से 100 मीटर अंदर सोनी रोड पर एस एनटी कालेज के पास एक नवजात शिशु का शव मिलने से पूरे इलाके में हड़कंप मच गया, बता दें कि ग्रामीणों ने सुबह जब ये वाकया देखा तो हतप्रभ रह गए। बच्चे के दोनो हांथ व पैर कटे हुए थे।