लोकप्रिय हो रहा सायकिल रैली पर रिकार्ड हुआ गीत


इलाहाबाद। देश बचाओ देश बनाओ साइकिल रैली 25 अक्टूबर 2017 इलाहाबाद भदोही वाराणसी जौनपुर आजमगढ़ अंबेडकर नगर फैजाबाद बाराबंकी होते हुए लखनऊ जाएगी इस रैली को सफल बनाने हेतु  समाजवादी  गीत की रिकॉर्डिंग जय गणेश म्यूजिक स्टूडियो में हुई प्रसिद्ध लोक गायक अमित
यादव समाजवादी पार्टी के लिए अब तक कई गीत गाए हैं देश बचाओ देश बनाओ साइकिल रैली में अमित यादव  आज गीत रिकॉर्ड किए गीतकार कुमार अनुपम संगीत श्याम कमल यादव मीडिया हेड हिमांशु यादव कार्यक्रम देश बचाओ देश बनाओ साइकिल रैली के संयोजक रक्षामंत्री यादव और समाजवादी युवा नेता सुनील यादव ठेकमा स्टूडियो में मौजूद रहे

Post a Comment

Previous Post Next Post