आगरा। उत्तर प्रदेश के आगरा जिले में तब अफरा-तफरी मच गई. जब थाना नाई की मंडी क्षेत्र के धाकरान चौराहे पर अचानक एक एक्टिवा स्कूटी में बम विस्फोट हो गया। विस्फोट इतना जबरदस्त था कि एक्टिवा के परखच्चे उड़ गए. वहीं वाहन पर सवार दो युवकों की मौत हो गई।
धमाके में दो की मौत
बम का धमाका इतना जबरदस्त था कि एक युवक के शरीर के टुकड़े 70 फिट दूर तक जा गिरे. वहीं घटना के दौरान आसपास खड़े लोगों को भी चोटें आईं. बम फटते ही इलाके में भगदड़ मच गई. इस दौरान सड़क जाम की स्थिति उत्पन्न हो गई.
ले जा रहे थे एक्टिवा पर पटाखे
हादसा तब हुआ जब दो युवक शाम करीब सवा चार बजे एक्टिवा से कलक्ट्रेट की तरफ से भगवान टाकीज की ओर आ रहे थे. इस दौरान धाकरान चौराहा स्थित रावली महादेव मिल्क एंड स्वीट्स के सामने पहुंचते ही एक्टिवा में जोर का धमाका हुआ. जिससे वाहन पर बैठे दोनों युवकों के चिथड़े उड़ गए. धमाका इतना जोरदार था कि मांस के टुकड़े तकरीबन 70 फिट दूर तक जा गिरे.
मौके पर पहुंची पुलिस और डॉग स्क्वायड टीम
धमाके की सूचना मिलते ही पुलिस और डॉग स्क्वायड की टीम पहुंच गई. इस दौरान मामले की जांच की गई. इसके बाद पता चला कि दोनों युवक बल्क में दीवाली का पटाखा ले जा रहे थे. इसी बीच एक बड़ा बम फट गया. पुलिस ने वाहन को कब्जे में लेकर जांच-पड़ताल शुरू कर दी है. वाहन के पास मिले आधार कार्ड पर एक की पहचान अजय कुमार निजवानी, आवास विकास कॉलोनी के रूप में की गई है.
Tags:
uttar pradesh

