जिले का पहला स्टेशन बना जंघई .जहा वाईफाई ने काम करना शुरु किया


जंघई (इलाहाबाद)| जंघई रेलवे स्टेशन जौनपुर जिले का पहला स्टेशन बन गया जहा वाई फाई की सुविधा शुरु हो गयी स्टेशन पर एक पखवारा पहले लगना शुरु हुआ वाईफाई का सेवा अब शरु हो गयी है इसको शुक्रवार से चालु कर दिया गया है जिसके शुरु होने से यात्रा करने वाले यात्री अब इण्टरनेट सेवा का लाभ लेना शुरु कर दिया है|

वाराणसी प्रतापगढ प्रखण्ड व जौनपुर इलाहाबाद रुट पर स्थित जंघई जंक्सन रेलवे स्टेशन एक बडा जंकसन स्टेशन है वैसे तो यहा यात्री  सुविधाओ का अधिक टोटा है पर इसके सुन्दर करण के लिए रेलवे ने जेठ करोड रुपये पास किये जिसके तहत काम शुरु होना बाकी है पर इसी दौरान यहा यात्री सुविधाओ मे बढोत्तरी  के तहत 15 दिन पहले वाई फाई लगाने का काम शुरु हुआ था जिसे अब यात्रीओ के लिए शुरु कर दिया है शुक्रवार से ही इसकी शुरुआत होने पर जंघई से यात्रा करने वाले यात्री खुशी फैल गयी वाई फाई शुरु होने से यात्री अब मुफ्त इण्टरनेट का लाभ उठा पायेगे एक सीम से अधिकतम आधे घण्टे के तक वाई फाई का लाभ उठाया जा सकता है
स्टेशन अधीछक दशरथ लाल ने बताया की वाई फाई सुविधा शुरु हो गयी है |

Post a Comment

Previous Post Next Post