पुलिस दूरसंचार शाखा पुलिस विभाग का नर्व सेन्टर है – श्री शुक्ला


कवरेज इण्डिया न्यूज डेस्क।
भोपाल। पुलिस की दूरसंचार शाखा विभाग का नर्व सेन्टर है,यह शाखा मध्यप्रदेश का तकनीकी उन्नयन (Technology Upgradation) के काम को बखूबी अंजाम दे रही है । डायल-100 सेवा की स्वीकार्यता एवं लोकप्रियता जिस प्रकार प्रदेश के जनसामान्य के बीच बढ़ी है उसे किसी भी प्रमाण की आवश्यकता नहीं है । डायल-100 से अपराधों में कमी आई है एवं डायल-100 में प्राप्त सूचनाओं के डाटा का अध्ययन करके अपराधों की रोकथाम हेतु पूर्व से तैयारी में प्रयोग किए जाने के प्रयास किए जाएंगे उपरोक्त बातें पुलिस महानिदेशक श्री शुक्ल ने उस वक्त कहीं जब वे पुलिस थानों के डिजिटल मैप के उद्घाटन के मौके पर सम्बोधित कर रहे थे।

 कार्यक्रम में विशेष रूप से आमंत्रित विशेष पुलिस महानिदेशक (पुलिस सुधार) श्री मैथिली शरण गुप्त , विशेष पुलिस महानिदेशक (लोकायुक्त) श्री अनिल कुमार, अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक (एस.ए.एफ.) श्री  के . एन . तिवारी , अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक (E.O.W.) श्री विजय यादव , अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक (स्टेट प्लानिंग कमीशन) श्री राजेंद्र कुमार मिश्रा , अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक (दूरसंचार) श्री अन्वेष मंगलम , अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक (ए.जे.के.) श्री एस एल थाओसेन ,

अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक (पुलिस अकादमी भौंरी) श्री सुशोवन बैनर्जी , अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक (प्रशासन) श्रीमति अनुराधा शंकर सिंह , अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक (शिकायत) श्री के टी वाइफे , अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक (SCRB) श्री आदर्श कटियार , अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक (विजलेंस) श्री डी श्रीनिवास राव ,

पुलिस महानिरीक्षक(प्रशासन) श्रीमति मीनाक्षी शर्मा , पुलिस महानिरीक्षक (ज़ोन भोपाल ) श्री योगेश चौधरी , पुलिस महानिरीक्षक (ज़ोन होशंगाबाद) श्री रवि कुमार गुप्ता ,उप महानिरीक्षक भोपाल (शहर) श्री संतोष कुमार सिंह  , उप महानिरीक्षक भोपाल (ग्रामीण) श्री के बी शर्मा , उप महानिरीक्षक भोपाल (CID) श्री अविनाश शर्मा एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (रेडियो) श्री चंद्रशेखर सोलंकी उपस्थित रहे । श्री महेश शुक्ला प्रबंधक BSNL भोपाल व डा. नवीन चन्द्रा महानिदेशक (MP COUNCIL OF SCIENCE & TECHNOLOGY ) एवं अन्य पुलिस अधिकारीगण उपस्थित रहे ।

Post a Comment

Previous Post Next Post