सानू सिंह चौहान कवरेज इंडिया।
शाहजहांपुर/जलालाबाद :- सीएससी डिजिटल सेवा केंद्र प्रभारियों ने आज सरदार बल्लभव भाई पटेल की जयंती के उपलक्ष्य में "रन फार यूनिटी" का आयोजन किया, इसमे विभिन्न विद्यालयों व समाजसेवी व वरिष्ठजनों ने हिस्सा लिया,
ये एकता दौड़ नगर के बारह पत्थर चौराहे से सुबह 7 बजे तिरंगों के साथ भारत माता की जय, वंदे मातरम के उद्घोषों के साथ शुरू होकर रामताल रोड से क़्वालिटी चौराहे होते हुए, मेन चौराहे से तहसील स्थित शहीद स्तंभ पर जाकर खत्म हुई वहाँ पर सरदार बल्लभव भाई पटेल के जीवन पर प्रकाश डालते हुए पीटीआई आनंद त्रिवेदी ने छात्र/छात्राओ व रन फार यूनिटी में शामिल लोगों को आज के दिन के महत्व के बारे में बताया, इसके उपरांत सभी ने शहीद स्तंभ के समक्ष राष्ट्रगान गाया,
इसके उपरांत शामिल सभी छात्र/छात्राओ को बिस्किट व फल वितरित कर दौड़ का समापन कर दिया गया,
इसमे माँ सरस्वती विद्या मंदिर व श्री मेघनाथ सिंह जू.हा. स्कूल छात्र/छात्राओ समेत समस्त स्टाफ का विशेष सहयोग रहा, व आयोजन में सीएससी की तरफ से सौरभ कुशवाहा, अवधेश कुशवाहा एवं अन्य समाजसेवी विपिन अग्निहोत्री,प्रदीप मिश्र,अर्चित द्विवेदी, आनंद त्रिवेदी, हर्षित मिश्र,भोला मिश्र,राहुल गुप्ता,ज्ञानेंद्र कुशवाहा, एवं केंद्र प्रभारियों में गौतम शर्मा, शिवम राठौर,अरविंद सिंह,राजवीर सिंह,कुदरत सिंह,सुधीर सिंह, खुर्शीद,नवीन शर्मा,लालू यादव,सोनू कुमार, अरविंद कुमार, संदीप गुप्ता आदि मौजूद रहे।

