अतीक अहमद के पेंच कस दिए योगी सरकार ने... हर वो जमीन जिसे छीना था दादागिरी से अब होगी वापस


कवरेज इण्डिया न्यूज डेस्क इलाहाबाद।
इलाहाबाद। भूमाफियाओं का आंतक अब बड़े स्तर पर देखने को मिल रहा है ये भूमाफिया जबरन लोगों के जमीनों पर कब्ज़ा कर एक जमीन को दस हाथों में बेच देते है। ये मामला दिल्ली एनसीआर उत्तर प्रदेश आदि जगहों पर अधिकतर देखने को मिलता है। ये आम लोगों की जमीनों के साथ साथ सरकार के जमीनों को भी बेच देते है। लेकिन प्रशासन जल्द ही इन भूमाफिया पर शिकंजा कसने जा रही है।

पुलिस के पास भूमाफिया अतीक अहमद के साथ-साथ दो और लोगों के 272 गुर्गों के नाम दर्ज है। कई अरब रुपये की प्रापर्टी को जब्त करने के लिए पुलिस और प्रशासनिक अधिकारियों का एक नवंबर से कार्रवाई अभियान चलाने वाली है। इनके गुर्गों बड़े लेबल पर जमीनी की खरीद फरोख्त का कारोबार कर रहे है जिनमें शहरीय इलाके के नगर निगम, विकास प्राधिकरण, नजूल और अर्बन सीलिंग की जमीन पर अवैध कब्जा कर प्लाटिंग कर बेच रहे हैं। ग्रामीण इलाकों में ग्राम पंचायत और रेलवे की जमीन कब्जा कर कालोनियां बनाकर प्लाटिंग कर बेच दी दी हैं।

इलाहाबाद डीएम सुहास एलवाई और एसएसपी आकाश कुलहरी ने सीओ और एसडीएम के साथ बैठक में संयुक्त रूप से कहा कि थानों और जिला मुख्यालय पर माफिया के खिलाफ 1024 शिकायतें दर्ज हैं और जहां-जहां इनके गुर्गे जमीन का अवैध कारोबार करते मिलें, उनको गिरफ्तार किया जाए और वहां की जमीन को सरकार के नाम दर्ज कराया जाए। प्रशासनिक और पुलिस विभाग के आंकड़ों के अनुसार अतीक अहमद के 126 गुर्गे की पहचान कर ली गयी है और इनकी सभी जमीनी संपत्ति का लेखा जोखा तैयार कर लिया गया।

Post a Comment

Previous Post Next Post