कवरेज इण्डिया के लिए हिमांशु यादव की रिपोर्ट।
इलाहाबाद। अनौपचारिक रूप साईकिल यात्रा समापन के बाद इलाहाबाद पहुँचने पर इलाहाबाद केन्द्रीय विश्वविद्यालय के छात्रों व बड़े भाइयो ने जोदार स्वागत कर हमलोगों का हौसला बढ़ाया।
मालूम हो कि देश बचाओ, देश बनाओ साईकिल यात्रा अचार संहिता लागू होने के कारण आजमगढ़ के लालगंज कस्बे में स्थगित कर दी गई,निकाय चुनाव के बाद यात्रा फिर से शुरू होगी।
इस यात्रा शामिल साथियों के जोश,जज्बे को एक फिर से सलाम करता हूँ, और स्वागत कर हौसला बढ़ाने आए साथियों प्रमुख रूप से मा. अभिषेक यादव सर , यदुवंशी रंजीत सर , राघवेंदर यादव सर , अखिलेश गुप्ता गुड्डू सर, रेहान अहमद सर, डॉ. सविंन्दर यादव सर , चौधरी संदीप यादव जी , अरविंद सरोज जी, अभिषेक नवनीत जी, नाटे चौधरी सर , अजीत यादव समाजवादी जी, को भी बहुत बहुत धन्यवाद।
