प्राथमिक विद्यालय को चन्द्रा सेवा ट्रस्ट ने लिया गोद


कवरेज इण्डिया न्यूज डेस्क।
इलाहाबाद : चन्द्रा सेव ट्रस्ट के सचिव प्रवीण श्रीवास्तव के अनुसार चन्द्रा सेवा ट्रस्ट शहर में विभिन्न सामाजिक कार्य कर रहा है इसी क्रम में ट्रस्ट ने बेसिक शिक्षा अधिकारी से दारागंज स्थित प्राथमिक बालक एवं बालिका विद्यालय को गोद लिया है ।इसकी आधिकारिक जानकारी  सी .डी .ओ .इलाहाबाद ने पत्र के माध्यम से चन्द्रा सेवा ट्रस्ट को दिया।चन्द्रा सेवा ट्रस्ट के सचिव प्रवीण श्रीवास्तव ने बताया कि विद्यालय की स्थिति बहुत जर्जर व विभिन्न समस्याओं से घिरी है लेकिन चन्द्रा सेवा ट्रस्ट शीघ्र -अतिशीघ्र इस विद्यालय को मॉडल विद्यालय के रूप में विकसित करेगा श्रीवास्तव ने विद्यालय को चन्द्रा सेवा ट्रस्ट को गोद देने के लिए जिला बेसिक शिक्षाधिकारी ,सी .डी .ओ .एवं जिलाधिकारी इलाहाबाद के प्रति आभार व्यक्त किया।

Post a Comment

Previous Post Next Post