Exclusive: पत्रकारों के साथ थानेदार ने की बदसलूकी, बोले पत्रकारों को हमने अपना पेशाब भी पिलाया है

आईजी जोन गोरखपुर को ज्ञापन देते स्थानीय पत्रकार

कवरेज इण्डिया न्यूज डेस्क।
गोरखपुर ।सीएम योगी के गृह जनपद गोरखपुर से एक बड़ी खबर आ रही है जिसमें एक थानेदार के खिलाफ स्थानीय पत्रकारों नें यह आरोप लगाते हुए आईजी जोन गोरखपुर को ज्ञापन दिया है जिसमें यह दर्शाया गया है कि थानेदार अनुज कुमार सिंह ने न सिर्फ कवरेज करने गए पत्रकारों को रोककर उनके साथ अभद्रता की बल्कि यह भी कहा कि तुम्हारे जैसे पत्रकारों को मैं अपना पेशाब भी पिला चुका हूं, जी हां आपने बिल्कुल सही पढ़ा, थानेदार महोदय के इस बर्ताव से आहत स्थानीय पत्रकारों ने आईजी जोन गोरखपुर मोहित अग्रवाल व एसएसपी सत्यार्थ अनिरूद्ध पंकज से मुलाकात की और एक ज्ञापन भी सौंपा।

पत्रकारों ने यह आशंका भी जताई है कि उपरोक्त थानेदार द्वारा उन्हें कभी भी फर्जी मुकदमों में फंसाया जा सकता है। अब सवाल यह उठता है कि एक ओर जहां सीएम योगी पत्रकार हित की बातें करते हैं तो वहीं दूसरी ओर उन्ही के गृह जनपद में स्थानीय पुलिस का रवैया पत्रकारों के प्रति यदि इस तरह का रहा तो फिर पूरे प्रदेश में क्या स्थिती होगी ! बता दें कि थानेदार अनुज कुमार सिंह पिपराइच में तैनात है।पत्रकारों ने बताया कि उन्हें न सिर्फ कवरेज करने से रोका गया बल्कि उनके साथ थानेदार द्वारा अभद्रता भी की गई, खैर ये  जांच का विषय है।

बहरहाल इस प्रकरण में आईजी मोहित अग्रवाल ने एसएसपी को फोन कर जांच कर कार्यवाही के निर्देश दिये हैं ....बता दें कि गोरखपुर जिले के पिपराईच थाने के एक गांव में 15 दिन पहले एक विवाद हुआ था जो मामला कल पुनः गर्म होगया विवाद में एक अधिक जख्मी हुये एक व्यक्ति को मेडिकल कॉलेज लखनऊ भेजा गया था ख़बर आ रही है कि उस युवक की मौत हो गई है ।
उसी गांव की ख़बर को कवर करने गए थे ये पत्रकार।

Post a Comment

Previous Post Next Post