रिपोर्टर- बाल गोविन्द वर्मा।टिकैतनगर, बाराबंकी।
विकास खण्ड पूरेडलई में स्थित प्रा०वि०/पू०मा०वि० विद्यानगर में लौहपुरुष सरदार वल्लभभाई पटेल व आचार्य नरेंद्र देव जी की जयंती समारोहपूर्वक मनाई गई।
प्रातः 9बजे छात्र /छात्राओं व अध्यापकों के साथ रन आॅफ यूनिटी का आयोजन किया गया उसके बाद दोनों महापुरुषों की प्रतिमाओं पर पुष्प अर्पित करके उनके व्यक्तित्व व कृतत्व पर प्रकाश डालते हुए कुलदीप प्रताप सिंह ने उपस्थित समस्त छात्र /छात्राओं, अभिभावकों व ग्रामीणों को बताया कि आज का दिन राष्ट्रीय एकता दिवस के रुप में मनाया जाता है।
कुशल प्रशासक, अनुभवी नेतृत्वकर्ता प्रथम गृहमंत्री व उपप्रधानमंत्री लौहपुरुष जी किसान परिवार से निकलकर अपना एक कीर्तिमान स्थापित किया । हम सबको यह सन्देश दिया कि विषम परिस्थितियों में भी यदि पूर्ण ईमानदारी व जिम्मेदारी से सत्य की राह पर चलकर कार्य किया जाए तो सफलता अवश्य ही मिलेगी । शिक्षाशास्त्री एवं महान दार्शनिक आचार्य नरेंद्र देव जी के आदर्शों को अपने जीवन में उतारकर हम सफल हो सकते है। जयंती के उपलक्ष्य में बच्चों को फुटबाल, कबड्डी, खो-खो आदि खेल खिलाएं गये ।
मा० योगी आदित्यनाथ मुख्यमंत्री उत्तर प्रदेश सरकार की महत्वाकांक्षी योजना निशुल्क जूता वितरण के क्रम में उपस्थित समस्त छात्र /छात्राओं को वि०प्र०समिति के अध्यक्ष श्री मानीचन्द, श्री शिवमूरत, बाबूराम सिंह प्र०अ० रामबीर सिंह इ०प्र०अ०ने संयुक्त रुप से वितरित किया ।जूता पाकर बच्चों के चेहरे की खुशी देखते ही बनती थी। विनय कुमार सिंह स०अ० ने जूता वितरण के बाद बच्चों व उनके अभिभावकों को बताया कि राज्य सरकार ने आप सभी गरीब बच्चों के दर्द को समझकर जूता व स्वेटर बाँटने का ऐतिहासिक निर्णय लिया है। आप सबके सर्वांगीण विकास हेतु केंद्र व राज्य सरकारें कृतसंकल्प है।
इस मौके पर रीना सिंह, शिवमोहन सिंह,संगीता वर्मा, छन्नूलाल यादव, नन्दलाल, चन्द्रशेखर, राजरानी, रजपता, अनीता, अरविन्द, राजकुमार आदि उपस्थित रहे ।


