हाजी शादाब ने किया रियाज अहमद के चुनावी कार्यालय का शुभारम्भ


रिपोर्टर- बाल गोविन्द वर्मा।जैदपुर, बाराबंकी।
 निकाय चुनाव आते ही नगर पंचायत जैदपुर मे चुनाव दौर अपनी पूरे शबाब पर दिखाई  दे रहा है।आज जैदपुर थाना चौराहे पर हाजी गुडडू बर्तन वाले की दुकान पर व्यापारियो ने हर चेयरमैन रियाज़ अहमद का फूल माला पहनाकर पहनाकर जोरदार स्वागत किया गया वही कस्बे के तमाम गणमान्य लोगो की मौजूदगी मे हाजी शादाब असगर ने चेयरमैन रियाज़ अहमद के चुनावी कार्यालय का शुभारम्भ फीता काटकर करते हुए लोगो से रियाज अहमद को पुनः वोट देकर जिताने की अपील की।इस मौके पर चेयरमैन रियाज़ अहमद ने कहा कि कस्बे की खुशहाली के लिये हमने जो भी कार्य किये है वो कस्बे की जनता अच्छी तरह से जानती है आने वाले समय मे जो कार्य अभी अधूरे है उन्हे पूरा कर कस्बे के विकास मे कोई कमी महसूस नहीं होने दूॅगा कस्बे की जनता ने पिछले पांच साल मे हमे जो प्यार दिया है।मै उनकी मोहब्बतों को सलाम करता हूँ आने वाले समय यदि कस्बे की आवाम की मोहब्बतें इसी तरह मिलेंगी तो हमारा कस्बा चमन की दूर दूर तक अपनी एकता व भाईचारे की महक के कारण  एक अलग पहचान बनाये रहेगा और मै चौकीदार बनकर कस्बे की पुनः देख रेख करता रहूगा।इस मौके पर हाजी गुडडू,हाजी शादाब असगर,हाजी मास्टर इसराईल,  खालिद कुरैशी,अनवर खान,जाकिर हुसैन सभासद हुसैन अली खान,बबलू खान,मास्टर हसीब,हबीब जावेद रिजवी,सहवार हुसैन,शहाबुद्दीन सिददीकी,अबु उमेर अंसारी,हाजी मोहरमअली,इरफान,जेपी वर्मा, राम सिंह,मंसा राम लोधी,बनवारी लाल लोधी सहित तमाम लोग मौजूद थे।

Post a Comment

Previous Post Next Post