महिला किसान नेत्री सहित सैकड़ों अज्ञात लोगों के विरुद्ध मुकदमा दर्ज


रिपोर्टर- बाल गोविन्द वर्मा। सिरौलीगौसपुर, बाराबंकी।
 बीती 27 अगस्त को थाना कोतवाली बदोसराय के ग्राम टिकुरी निवासी धनलाल के पुत्र साजन 6 वर्ष की गांव के कोटेदार के पुत्र शिवकुमार उर्फ करिया द्वारा पेंसिल चोरी के मामले मे  पिटाई व गाडी चढाने से हुयी मौत के मामले में भाकियू सावित्री गुट की महिला शाखा के जिलाध्यक्ष ज्योति गुप्ता के नेतृत्व मे सैकडो ग्रामीणो ने सडक जाम कर रविवार को प्रर्दशन किया था। एस डी एम सिरौलीगौसपुर अजय कुमार सिंह व पुलिस उपाधीक्षक रामनगर अरविंद कुमार वर्मा आदि के पंहुचने पर जाम हटाया गया था। विधि विरूद्व सडक जाम करने व पुलिस से असंसदीय भाषा बोलकर शांति भंग करने का मुकदमा कोतवाली बदोसरांय पुलिस ने किसान यूनियन सावित्री गुट की महिला जिलाध्यक्ष ज्योती गुप्ता सहित सैकड़ों ग्रामीणों पर मुकदमा पंजीकृत किया है।

Post a Comment

Previous Post Next Post