रिपोर्टर- बाल गोविन्द वर्मा।सिरौलीगौसपुर, बाराबंकी।
पूर्व माध्यमिक विद्यालय सैदनपुर के प्रांगण में शिक्षकों की बैठक का आयोजन किया गया। बैठक का उद्देश्य अखिल भारतीय प्राथमिक शिक्षक संघ के आह्वान पर एवं उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ के निर्देश पर पुरानी पेंशन बहाली हेतु दिनांक 5 सितम्बर 2017 को लखनऊ के लक्ष्मण मेला मैदान में आयोजित एक दिवसीय धरने में ब्लॉक सिरौली गौसपुर से अधिक से अधिक शिक्षकों की सहभागिता हेतु चर्चा की गयी। बैठक में प्रमुख रूप से जिला उपाध्यक्ष / ब्लॉक अध्यक्ष आशुतोष कुमार, महामंत्री रामपाल, कोषाध्यक्ष सुफियान, अरुण वर्मा, विनय मौर्या, राम गोपाल यादव, अशोक सहित सैकङो की संख्या में शिक्षक उपस्थित थे।
