हादसों को दावत देती रामनगर से टिकैतनगर सड़क


रिपोर्टर- बाल गोविन्द वर्मा। सिरौलीगौसपुर, बाराबंकी।
जिले के दो प्रसिद्व तीर्थ स्थलो को पहुँचने हेतु बदोसरांय से टिकैतनगर मार्ग नोमानी के भटठा से कोटवाधाम सत्यनाम आश्रम तक चौडीकरण की प्रत्यासा मे जर्जरता व अधिक वाहनो के आवागमन का बोझ नही ढो पा रही है। बरोलिया गांव से कोटवाधाम तक सडक की दोनों कच्ची पटरियो में काफी गहरे गडढे हैं तथा जगह-जगह डामर रोड भी उखड गयी है। इस मार्ग पर आने जाने वाले लोगो को काफी कठिनाइयो का सामना करने व दुर्घटना के शिकार हो जाने का खतरा बना रहता है। प्रतिदिन इस सडक पर बाइक सवारो के गिरने अन्य वाहनो से टकरा कर दुर्घटना का शिकार हो जाना आम बात हो चुकी है। लोक निर्माण खंण्ड एक की उपरोक्त सडक पर धन न होने की बात बताकर चौडीकरण मरम्मत का कार्य नही हो पा रहा है।
श्री कोटवाधाम के महन्त एंव सदस्य जिला पंचायत महन्त नीलेन्द्र बक्श दास उर्फ नीरज भइया ने प्रदेश के मुख्यमन्त्री महन्त योगी आदित्य नाथ से अखबार के माध्यम से मांग किया है कि उपरोक्त सडक पर धन उपलब्ध कराकर जनहित को देखते हुये चौडीकरण कराने के निर्देश अधिशाषी अभियन्ता लोक निर्माण विभाग को दें।

Post a Comment

Previous Post Next Post