कवरेज इण्डिया के लिए नवाबगंज से विकाश मिश्र की रिपोर्ट
इलाहाबाद। नवाबगंज।भारतीय शास्त्रीय संगीत शास्त्र भारत की शक्ति संस्कृत समाधान तथा विरासत है।इसको बचाए रखना हमारा कर्तव्य है।संगीत में नव युवकों को एक नये प्लेटफार्म के लिए तैयार करना ही हमारा लक्ष्य है।उक्त बातें नवाबगंज चौराहे पर आज हरि म्यूजिक वर्ड क्लासेज के उद्घाटन के मौके पर संस्था के प्रोपराईटर व पत्रकार हरि शुक्ल ने बातचीत के दौरान कही।उन्होंने बताया कि हमारे यहाँ शास्त्रीय गायन,भाव संगीत गायन के अनुभवी व कुशल शिक्षकों द्वारा प्रशिक्षण देने का कार्य किया जाएगा।उन्होंने कहा कि हमारी संस्था समाज में संगीत को प्रमुखता से संचालित करने का प्रयास करेंगी।हमारा उद्देश्य नये कलाकारों को एक बेहतर प्लेटफार्म पर प्रदर्शन करने के लिए तैयार करेंगी।इसी क्रम में संस्था के संरक्षक व क्षेत्र के चर्चित युवा पत्रकार व भारतीय राष्ट्रीय पत्रकार महासंघ सोराव के तहसील अध्यक्ष विकाश मिश्र ने उद्घाटन समारोह में युवाओं को एक नये उद्देश्य व दृढ़ संकल्प के साथ संगीत की दुनिया में बेहतर प्रदर्शन करने के लिए शुभकामनाएँ दी।उक्त कार्यक्रम में क्षेत्र के संभ्रांत लोग व युवा उपस्थित रहें।
Tags:
allahabad
