नई दिल्ली। आखिरकार स्टार इंडिया ने सर्वाधिक 16,347.50 करोड़ रु. की बोली लगाकर आईपीएल (इंडियन प्रीमियर लीग) के प्रसारण अधिकार खरीद लिये हैं. स्टार इंडिया को टीवी और डिजिटल के लिए 2018 से 2022 तक राइट्स हासिल हुए हैं. उल्लेखनीय है कि इससे पहले सोनी के पास टीवी और डिजिटल के अधिकार थे.
2009 में सोनी चैनल ने आईपीएल के प्रसारण अधिकारों को 1.63 अरब डॉलर में नौ साल के लिए वर्ल्ड स्पोर्ट्स ग्रुप से खरीदा था. वर्ल्ड स्पोर्ट्स ग्रुप ने बीसीसीआई से 10 साल के लिए आईपीएल के प्रसारण अधिकार हासिल किए थे.
Tags:
sport

