कानून की आँखों में धूल झोंककर काटे जा रहे हरे पेंड़


रिपोर्टर- बाल गोविन्द वर्मा।कोठी, बाराबंकी।
जहां योगी सरकार करोड़ों रुपए लगाकर वृक्षारोपण करा रही है वहीं योगी सरकार के ही कर्मचारी योगी सरकार की खिल्ली उड़ाने में पीछे नहीं है और योगी सरकार के नियमों को खूंटी पर टांगकर खूब मस्ती कर रहे हैं।

बाराबंकी के कोठी थाना क्षेत्र में वन माफियाओं ने एक हरा महुआ का पेड़ काट डाला और जब मौके पर हमारे सहयोगी साथी श्रवण ने पहुंचकर हरे पेड़ काट रहे मजदूरों से पूछा कि यह पेड़ कौन कटा रहा है, तो मजदूरों ने बताया कि नसीम भाई जो कोठी के ठेकेदार हैं, उन्होंने ही हरा पेड़ कटवाया है और मजदूरों ने बताया कि इसमें ऊपर से नीचे तक रुपए जाता है। मजदूरों की बात को सुनकर क्षेत्रीय वन दरोगा से बात की तो उन्होंने बताया कि हम तो बाराबंकी में तेंदुआ पकड़ रहे थे हमको इसके बारे में कोई जानकारी नहीं है। मैं अभी वहां कुछ वन टीम को भेजकर ठेकेदार के खिलाफ FIR दर्ज करा रहा हूं।

Post a Comment

Previous Post Next Post