रिपोर्टर- बाल गोविन्द वर्मा।
टिकैतनगर, बाराबंकी।
जनता के हितो की रक्षा के लिए जनता द्वारा चुने गए ग्राम प्रधान व पंचायत सेक्रेटरी ने संवेदना हीनता की हद पार करके हुए गांव के गरीब व्यक्ति को गांव के बाहर का निवासी सिर्फ इसलिए दिखा दिया गया कि गरीब को प्रधान मंत्री आवास योजना से आवास न मिल जाए । सबका साथ सबका विकास का नारा देकर प्रदेश की सत्ता मे आई भाजपा सरकार मे ग्राम प्रधान व पंचायत सेक्रेटरी द्वारा किया गया यह अतिसंवेदनशील कृत्य चर्चा का विषय बन गया है ।मामले की शिकायत जिलाधिकारी से की गई है ।मुख्य बिकास अधिकारी ने कार्यवाही की बात कही है ।
मामला विकास खंड पूरेडलई क्षेत्र की ग्राम पंचायत सराही का है ।यहां पर दशकों से रह रहे कन्हई भुर्जी जो ठाकुरों के मुहल्ले जिसे फाटक भीतर के नाम से जाना जाता था। यहां कच्चे घर मे निवास कर कन्हई तथा उसके पुत्र बालकराम मद्धू तथा छोटे लाल गांव के लोगो विशेष कर ठाकुरों का चना चबेना बनाकर गुजारा करता था तथा लोगो के पुत्र पुत्रियो की शादी मे लावा मंगाई आदि की रस्में निभाने मे इसकी भुर्जी परिवार की भूमिका महत्वपूर्ण होती है ।कन्हई की मौत के कुछ दिनो बाद ही उसके तीन पुत्रो मे से बालकराम अपने परिवार के साथ पडोसी गांव भटपुरवा मे रहने चला गया और छोटे लाल गरीबी की मार झेल न सका और टी बी जैसी गंभीर बीमारी का शिकार हो कर उसकी मौत हो गई ।उसके बाद आज भी गरीब मद्धू अपना पुश्तैनी कार्य करता चला रहा है लेकिन गरीबी के कारण अपने कच्चे घर की मरम्मत नही करवा सका और उसका पूरा घर ढह गया ।लेकिन प्रतीक्षा सूची मे नाम दर्ज होने के बावजूद उसको एक अदद आवास नही दिया गया ।हद तो यह कि मद्धू का नाम 2011 की आथिर्क गणना की सूची से बनी प्रधान मंत्री आवास की सूची मे पहले स्थान पर दर्ज है लेकिन आवास की जांच के समय उसका नाम हटा दिया जाए जिसकी शिकायत पीड़ित मद्धू के द्वारा उच्चाधिकारियो से कर आवास की मांग की गई तो ब्लाक कर्मचारी व ग्राम प्रधान बौखला गए और मानवता की हद पार करके संवेदनहीनता की सारी हदे तोड़ दी और ब्लाक कार्यालय पूरेडलई को लिखित भेज दिया कि मद्धू सराही का निवासी नही है ।ग्राम प्रधान व पंचायत सेक्रेटरी के इस अनैतिक कृत्य की जानकारी जब गांव के लोगो को हुई तो पूरे गांव मे चर्चा बन गई ।कि ग्राम प्रधान व सेक्रेटरी ने मद्धू के मोहल्ले के ही कुछ लोगो की गवाही लगाकर यह रिपोर्ट भेज दी कि मद्धू सराही का निवासी ही नही है।और ऐसा इसलिए किया गया कि व्यक्ति विशेष को लाभ दिया जा सके क्योंकि मद्धू का नाम तो सूची मे पहले स्थान पर दर्ज है ।प्रकरण की शिकायत जिलाधिकारी से की गई है ।अब देखना यह है कि सबका साथ सबका विकास का नारा देकर प्रदेश की सत्ता मे आई भाजपा सरकार मे गरीब मद्धू को न्याय मिल पाता है कि नही ।
इस संबंध मे मुख्य विकास अधिकारी ने बताया कि मामले की जांच करवा कर दोषियो के विरूद्ध कार्यवाही की जाएगी ।
