मोटर साईकिल की टक्कर से छात्र हुआ घायल


रिपोर्टर- बाल गोविन्द वर्मा। सिरौलीगौसपुर, बाराबंकी।
थाना कोतवाली बदोसरांय के ग्राम पुरनिया निवासी संजय तिवारी के 7 वर्षीय पुत्र प्रांजल के मरकामऊ के चकबंदी आफिस के निकट विनोद की दुकान के पास गांव के ही मुन्ना पुत्र जाहिद ने बाइक से टक्कर मारकर गम्भीर रूप से घायल कर दिया है, जिसे परिजनो ने सी एच सी सिरौलीगौसपुर मे भर्ती कराया है।
प्रांजल का उपचार कर रहे डाक्टर ने बताया है कि बच्चा दो स्थानों पर फ्रेक्चर हुआ है। जिसे जिला अस्पताल ले जाना पडेगा।

Post a Comment

Previous Post Next Post