रिपोर्टर- बाल गोविन्द वर्मा। सिरौलीगौसपुर, बाराबंकी।
सी एच सी सिरौलीगौसपुर व सौ शैय्यायुक्त अस्पताल मे दो अधीक्षको के मध्य चल रही वर्चस्व की जंग को सुलटाने डिप्टी सी एम ओ डाॅ डी के श्रीवास्तव सी एम एस डाॅ जेता सिंह ने शौ शैय्या वाले चिकित्सालय के हाल मे डाक्टरो के मध्य वार्ता कर सुलटाने का प्रयास किया।
बताते चले कि सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र व शौ शैय्या वाले संयुक्त चिकित्सालय मे महीनो से दोनो अस्पतालो के अधीक्षको के मध्य चली आ रही वर्चस्व की जंग बढती देख डिप्टी सी एम ओ डी के श्रीवास्तव सौ शैय्या के सी एम एस डाॅ जेता सिंह चिकित्साधिकारी डाॅ आर बी राम सी एच सी अधीक्षक डाॅ सन्तोष सिंह तथा सी एच सी व शौ शैय्या वाले अस्पताल के डाक्टरो के साथ बैठक की गयी । बैठक मे पूर्व के हालातो पर विराम लगाते हुये सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र और शौ शैय्या वाले चिकित्सालयो मे कुछ नया और बेहतर दिखे, मरीजो को अधिक से अधिक लाभ पंहुचे, की दिशा मे वार्ता हुयी। डाॅ जेता सिंह ने उपस्थित डाक्टरो से कहा कि सौ शैय्या वाले अस्पताल मे कुछ नया और बेहतर कर दिखाने की बात कही।
उन्होने कहा कि सी एच सी से मुख्य राष्ट्रीय कार्यक्रम संचालित होगे। चिकित्सीय कार्य इमरजेन्सी सेवाये मेडिको लीगल शौ शैय्यायुक्त संयुक्त चिकित्सालय से संचालित होगे तथा सी एच सी मे पोस्ट स्टाफ चिकित्सीय कार्य शौ शैय्यायुक्त अस्पताल मे ही चिकित्सीय कार्य करेगे एंव जांच इत्यादि की सुविधा सी एच सी मे चल रही है, वह सारी सुविधाये सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र मे तैनात कर्मचारियो द्वारा किया जायेगा ।
डाॅ जेता सिंह सी एम एस ने एक प्रश्न के उत्तर मे कहा कि शौ शैय्या वाले संयुक्त चिकित्सालय की एक्सरे मशीन जिस कम्पनी से आयी थी उस कम्पनी से बात की गयी है, एक सप्ताह मे 100 शैय्या वाले अस्पताल मे स्थापित कर देने की बात कही है।

