फ़सल ऋण मोचन योजनान्तर्गत किसानों को प्रमाणपत्रों का हुआ वितरण


रिपोर्टर- बाल गोविन्द वर्मा। सिरौलीगौसपुर, बाराबंकी।
उत्तर प्रदेश सरकार की महत्वाकांक्षी योजना फ़सल ऋण मोचन योजना के अंतर्गत राजकीय इंटर कॉलेज सिरौलीगौसपुर के प्रांगण में क्षेत्र के किसानों को फ़सली ऋण से मुक्ति दिलाने हेतु ऋण मोचन प्रमाणपत्र वितरित किये गये।
       बतातें चलें कि उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा किसानों की कर्ज़माफी को लेकर मंगलवार को अपराहन 5 बजे राजकीय इंटर कॉलेज सिरौलीगौसपुर के परिसर में विधानसभा क्षेत्र दरियाबाद व रामनगर के किसानों को फ़सली ऋण से मुक्ति हेतु फ़सल ऋण मोचन योजनान्तर्गत प्रमाणपत्रों का वितरण किया गया। इस अवसर पर उपस्थित जनसैलाब को संबोधित करते हुए विधायक रामनगर शरद अवस्थी ने कहा कि  हमारी सरकार का प्रयास रहा है कि समाज से भ्रष्टाचार व लूट-खसोट बंद हो जाये व सबको सरकारी सुविधाओं का लाभ समानरूप से मिले।

शिक्षा, स्वास्थ्य चिकित्सा ब्यवस्था को सुधारकर लोगों को समाज की मुख्यधारा से जोड़ना है। किसानों को उनकी फ़सलों की उचित कीमत दिलाने के साथ ही पात्र गृहस्थी योजना के द्वारा सभी पात्रों को राशन वितरण प्रणाली के तहत राशन उपलब्ध कराना हमारी सरकार की प्राथमिकता है। विधायक सतीश शर्मा ने कहा कि जनता ने जिस उम्मीद के साथ हमको अपना अमूल्य वोट देकर चुना है, हमारा हमेशा यही प्रयास रहेगा कि हम जनता की उम्मीदों पर खरे उतरें।

हमारा प्रयास है कि हम सब अपनी-अपनी विधानसभा के नागरिकों को सभी तरह की सुविधाएं उपलब्ध करायें। बाढ़ क्षेत्र में हमनें रात-दिन पीड़ितों की सहायता करके उन्हें राहत सामग्री दिलायी है। मुख्य अतिथि सांसद फैज़ाबाद लल्लू सिंह ने कहा कि देश की मोदी सरकार किसानों की हितैषी है। किसानों के लिए अनेंकों कल्याणकारी योजनाओं को संचालित करके उन्हें विकास की मुख्यधारा से जोड़ा है। गरीबों के लिए अंत्योदय योजना, पात्र गृहस्थी, उज्ज्वला योजना, जननी सुरक्षा, पेंशन जैसी अनेकों योजनाएं चलाकर ग्रामीण क्षेत्र के लोगों को लाभान्वित किया गया है। इस अवसर पर लाभान्वित होने वाले किसानों में नौमिलाल, देवीशंकर, मनीराम, रामप्रसाद, रामसुमिरन, मिथलेश देवी, राकेश, संतोष, रामकिशोर आदि किसानों ने बताया कि सरकार द्वारा कर्ज़माफी का प्रमाणपत्र मिलने के बाद उनकी सारी समस्याओं का समाधान हो गया है।

अब उन्हें रात-दिन कर्ज़माफी की टेंशन नही रहेगी। इस अवसर पर उपजिलाधिकारी अजय कुमार सिंह, तहसीलदार प्रवीण कुमार, खंडविकास अधिकारी कमलेश कुमार, खंडशिक्षा अधिकारी अखिलेश कुमार वर्मा, मंडल अध्यक्ष मुलायम सिंह यादव, संतोष पांडेय, सांसद प्रतिनिधि बाबा परमेन्द्र विक्रम, पवन वर्मा, शैलेन्द्र वर्मा, लवकुश, विनोद सिंह आदि लोग मौजूद रहे।

Post a Comment

Previous Post Next Post