राजापुर बेली कछार मे बना सपनों का घर गिरा


कवरेज इण्डिया के लिए हिमांशु यादव की रिपोर्ट।
इलाहाबाद:- राजापुर बेली का कछार मैं बनाए गए सपनों के घर तहसील प्रशासन के द्वारा तोड़ दिए गए । यह सारे मकान H.F.L के अंतर्गत आता हैं कछार में बने मकानों में प्रशासन के द्वारा कोई कागजी कार्रवाई बिना किए मकान गिरा दिए गए  वहां के निवासियों में आक्रोश भरा हुआ था लेकिन पुलिस प्रशासन होने के कारण लोगों की आवाज दब गई ।

शहर उत्तरी विधानसभा के क्षेत्रीय विधायक इं. हर्षवर्धन बाजपेई राजापुर बेली कछार में गिर रहे मकान का जायजा लेने तब पहुंचे जब गरीबों के मकान एवं बाउंड्रीया गिरा दिए गए थे ।

विधायक जी ने जनता को संबोधित करते हुए कहा कि हमारा लेट पहुंचने का सबसे बड़ा मुद्दा था प्रशासनिक अधिकारियों से वार्तालाप करना हमने प्रशासनिक अधिकारियों से बात करके मकानों में हो रही कार्रवाई को रोका दिया साथी विधायक जी ने वहां पर मौजूद प्रशासनिक अधिकारियों से इस विषय पर भी बातचीत की राजापुर बेली  कछार में बने मकानों के निवासियों को पूरा भरोसा है कि हमारे क्षेत्रीय विधायक कुछ-न-कुछ इस पर ठोस कदम उठाएंगे।

Post a Comment

Previous Post Next Post