रिपोर्टर- बाल गोविन्द वर्मा। सिरौलीगौसपुर, बाराबंकी।
कोटा का सरकारी चावल लादकर कालाबाजारी करने ले जा रहे कोटेदार के पुत्र को ग्रामीणों ने यूपी 100 पर फोन कर के पकड़वाया। यूपी 100 पुलिस उसको थाने ले आई। सूचना पर पहुंचे पूर्ति निरीक्षक ने उक्त आरोपी कोटेदार के घर स्टॉक की जांच की जहां पर 21 कुंटल 90 किलो चावल कम मिला तो वहीं 6 कुंटल गेहूं अतिरिक्त मिला है।
बताते चलें कि तहसील सिरौलीगौसपुर क्षेत्र के मगरौडा पंचायत की कोटेदार श्रीमती सोहन तारा के पुत्र सोनू अपनी पिकअप से सरकारी कोटे का चावल ले जा रहे थे। वह चावल लेकर थाना सफदरगंज क्षेत्र के सैफपुर रेलवे क्रासिंग पर पहुंचे ही थे कि ग्रामीणों ने डायल यूपी हंड्रेड पुलिस को सूचना देकर उस गाड़ी को पकड़ा दिया।
यूपी 100 पुलिस गाड़ी व आरोपी को सफदरगंज थाने ले आई। सूचना पर पहुंचे पूर्ति निरीक्षक संजय कुमार ने उक्त कोटेदार के घर पर स्टॉक की सघन जांच की, जिसमें 21 कुंटल 90 किलो चावल कम निकला तथा 6 कुंटल गेहूं अतिरिक मिला। पूर्ति निरीक्षक ने कोटा को निलम्बित करके करीब की दुकान में अटैच कर दिया है।


