-यूपी100 के नवाबगंज पीयरवी नं 122 का शर्मनाक करतूत
-डीजीपी सहित जिले के कई आलाधिकारायों से हुई शिकायत
-एसपी गंगापार व एसपी एमसी आर ने संम्बधित पुलिसकर्मियों को निलंबित करने का दिया आश्वासन
इलाहाबाद।नवाबगंज ब्यूरो।यूपी की पुलिस इन दिनों अवैध वसूली को लेकर चर्चा में है।जी हां हम बात कर रहे है यूपी 100 की।इलाहाबाद जनपद के नवाबगंज थाना क्षेत्र के पीयरवी नं 122 इन दिनों नये-नये आयाम देने के लिए चर्चा में है।यह मिट्टी लदे ट्रैक्टरो से अवैध हफ्ता वसूलती है।और जो ट्रैक्टर वाले नही देते है।उनको भद्दी-भद्दी गाली देकर लाठी-डंडे से मारकर लहू-लुहान कर देती है।
ताजा वाक्या कल शाम रेरूआ चौराहे पर मिट्टी लदे ट्रैक्टर को रोककर अवैध वसूली(हफ्ता)न देने पर ड्राइवर को यूपी 100 के 122 नं पीयरवी सिपाही रंजीत सिंह,अनिल कुमार मौर्य व प्रभारी ने मां बहन की गाली दी!और जरबदस्ती पैसा माँगने लगें।ये सब देखकर जब पत्रकार के भाई ने इनसब का विरोध किया तो आरक्षी रंजीत सिंह व प्रभारी ने पत्रकार के भाई प्रकाश मिश्र को डंडे से मारते हुए।लहु-लूहान कर दिया।व धमकी दी की "मै अच्छे-अच्छे पत्रकारों को सुधार देता हू।
तुम्हारे तो भाई है।कल से गाड़ी चलवाना तो सिस्टम बना लेना।इस प्रकरण की जानकारी जब स्थानीय संवाददाता विकाश मिश्र को हुई तो उन्होंने यूपी के डीजीपी सहित जिले के आलाधिकारियो को सूचना देकर अपने भाई को तत्काल जिला अस्पताल लेकर पहुँचे जहां उनके भाई को डाक्टरों द्वारा जांच के दौरान हाथ में फैक्चर होने की जानकारी दी गई।वही इस घटना पर पत्रकार व पत्रकार संगठनों ने न्याय पूर्वक कार्यावाही न होने पर सांकेतिक धरने का निर्णय लिया है।
मुझे लिखित सूचना मिली है। यह प्रकरण बहुत ही निन्दनीय है।इस प्रकरण में संलिप्त सभी सिपाही व प्रभारी को जांच कराकर निलंबित किया जाएगा।मैने एसपी एमसी आर से जांच कर आख्या देने का आदेश दिया है।
- एसपी गंगापार सुनील सिंह
मैं लखनऊ मीटिंग में हू।कल आकर उक्त प्रकरण से संबंधित यूपी 100 के प्रभारी व सिपाहियों की जांच कर तत्काल निलंबित करूँगा।आपको न्याय मिलेगा।
-एसपी एमसी आर नीरज पाण्डेय
Tags:
allahabad
