रेप करने के आरोप में एक और साधू गिरफ्तार, बंधक बनाकर दे रहा था घटना को अंजाम


सीतापुर। सीतापुर के मिश्रिख कोतवाली क्षेत्र में उदासीन अखाड़े के महंत और इंटर कॉलेज के अध्यक्ष सियारामदास पर नौकरी दिलाने के बहाने एक दलित युवती ने रेप का आरोप लगाया है।
आरोप है कि न केवल महंत ने रेप किया वरन कॉलेज प्रबंधिका ने अन्य लोगों से भी उसका शारीरिक शोषण कराया। पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर महंत को जेल भेज दिया है।
मिश्रिख कस्बे में उदासीन अखाड़ा आश्रम के कॉलेज के अध्यक्ष महंत सियारामदास हैं। सोमवार देर रात रामपुर कलां थाना क्षेत्र की 21 वर्षीय दलित युवती ने यूपी-100 पर फोन कर आरोप लगाया।

पुलिस टीम उसे कोतवाली लाई जहां युवती ने आरोप लगाया कि आठ माह पहले महंत ने कॉलेज में नौकरी का भरोसा दिया था। इस दौरान कॉलेज प्रबंधिका रिंटू सिंह उसे फैजाबाद व आगरा ले गई। जहां अज्ञात लोगों ने मेरे साथ रेप किया। इसके बाद महंत सियाराम ने कॉलेज में सोमवार रात रेप किया।

इस तरह भाग निकली युवती
युवती का कहना है कि महंत नशे में था और रेप करने के बाद सो गया। इस पर वह उसका मोबाइल फोन लेकर भाग निकली।मामले पर प्रभारी निरीक्षक अशोक सिंह का कहना है कि युवती की तहरीर पर कॉलेज के अध्यक्ष एवं महंत सियाराम दास व और प्रबंधिका रिंटू सिंह के खिलाफ दुष्कर्म, उत्पीड़न, मारपीट, दलित एक्ट की धाराओं में रिपोर्ट दर्ज की गई है। पीड़िता को मेडिकल परीक्षण के लिए जिला अस्पताल भेजा है। वहीं, महंत को कोर्ट में पेश करके जेल भेज दिया है।

Post a Comment

Previous Post Next Post