'कवरेज इण्डिया' से बोले रवि किशन, दक्षिण भारतीय फिल्मों की तरह भोजपुरी को भी मिलेगा बढ़ावा


-जंगीगंज में हुई बैरी कंगना पार्ट-2 की शूटिंग

- मुख्य किरदार में हैं सुपरस्टार रविकिशन व काजल राघवानी


 सीतामढ़ी(भदोही)। 1992 में दहेज प्रथा पर आई भोजपुरी फिल्म बैरी कंगना जो आधे से अधिक भदोही में फिल्माई गई थी वह बहुत ही पॉपुलर हुई थी। प्रोड्यूसर अशोक श्रीवास्तव व अशोक त्रिपाठी के निर्देशन में बैरी कंगना पार्ट-2 जो तंत्र मंत्र व प्रेत बाधा से लोगों को जागरूक करने का संदेश देने वाली फिल्म है उसकी शूटिंग प्रारम्भ हो गई है।
बता दें कि फ़िल्म की शूटिंग तीसरे दिन कालीन नगरी भदोही के जंगीगंज स्थित शिवसमाधि राधास्वामी धाम ट्रस्ट के प्रांगण में हुई। इस फ़िल्म में अभिनेता के रोल में सुपरस्टार रविकिशन हैं और अभिनेत्री का किरदार काजल राघवानी और शुभी शर्मा निभा रही हैं। शूटिंग के दौरान हीरो रविकिशन के साथ हुई 'कवरेज इण्डिया' की खास बातचीत में उन्होंने कहा कि मैं भोजपुरी माटी का लाल हूं और मेरी भाषा भोजपुरी है।

इसलिए मेरा परम् कर्तव्य है कि मैं अपनी मातृ भाषा को एक नए आयाम तक पहुंचाऊं। उन्होंने काशी प्रयाग के मध्य तथा दोनों ओर विराजित माँ भगवती की छाया के बीच हो रही शूटिंग में अवसर मिलने को अपना सौभाग्य बताया। कहा कि देश के यशस्वी पीएम श्री नरेन्द्र मोदी जी, प्रदेश के सीएम श्री योगी जी तथा उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्या ने कहा है कि तमिल, तेलगु समेत दक्षिण भारत की अन्य भाषाओं में फिल्में लगातार आ रही हैं और उन्हें उपलब्धियां भी मिल रही हैं।

इसलिए भोजपुरी भाषा में फिल्में की जाएं, सरकार भोजपुरी फिल्मों को बढ़ावा देगी और हर सम्भव मदद भी करेगी। रविकिशन ने कहा कि ऐसी फिल्में हमारी अपनी धरा की संस्कृति से जोड़ती हैं। और प्रांतीय भाषा मे फिल्माई गई फिल्मों से भोजपुरी भाषा के साथ-साथ पूरे पूर्वांचल का परचम फ़िल्म जगत समेत पूरे देश में लहरायेगा। रविकिशन ने कहा कि 'मार देब गोली केहू न बोली', 'ए बबुनी' सहित उनकी सभी फिल्में हिट रही हैं और उन्हें उम्मीद है कि इस फ़िल्म को भी प्रसिद्धि हासिल होगी। उन्होंने कहा कि इस फ़िल्म के बाद वे भोजपुरी भाषा पर आधारित 'सनकी दरोगा' नामक फ़िल्म की शूटिंग करने वाले हैं। शूटिंग के दौरान सहायक अभिनेता राहुल तिवारी अक्की, विनोद पाण्डेय, संजय पाण्डेय सहित अनेक मौजूद रहे। शूटिंग देखने हेतु काफी संख्या में क्षेत्रीय जनता भी मौजूद थी।

Post a Comment

Previous Post Next Post